CG News: शराब घोेटाले मामले पर ED पहुंची कांग्रेस मुख्यालय, प्रभारी महामंत्री को दिया समन, 27 को तलब

CG News: ED ईडी के अफसरों ने कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू को तलब किया है। कांग्रेस भवन में ही उन्हें समन दिया गया है।

Feb 26, 2025 - 10:16
 0  6
CG News: शराब घोेटाले मामले पर ED पहुंची कांग्रेस मुख्यालय, प्रभारी महामंत्री को दिया समन, 27 को तलब

CG News: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने प्रदेश में हुए 2161 करोड़ के शराब घोटाले की जांच करने के मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी दफ्तर पहुंचे थे। इस दौरान कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू को समन जारी कर 27 फरवरी को पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय बुलवाया है। इस दौरान सुकमा में हुए कांग्रेस भवन के निर्माण के संबंध में पूछताछ कर बयान लिया जाएगा।

CG News: महामंत्री मलकीत सिंह गैंदू को समन

बताया जाता है कि ईडी के दो अधिकारी सुबह करीब 11 बजे पीसीसी भवन पहुंचे थे। इसकी जानकारी मिलने पर कांग्रेस के लीगल सेल के पदाधिकारी वहां पहुंचे। इस दौरान उन्हें समन देकर पीसीसी के प्रभारी महामंत्री के संबंध में जानकारी ली। बताया जाता है कि सुकमा में बनाए गए कांग्रेस भवन के निर्माण में खर्च की गई रकम के संबंध में जांच की जा रही है।

बता दें कि शराब घोटाले की जांच के दौरान ईडी ने सुकमा में कांग्रेस भवन के निर्माण में अवैध वसूली की राशि को खपाना बताया है। इसकी जांच करने और इस दौरान मिले इनपुट के संबंध में ब्योरा लेने के लिए प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू को समन दिया गया है। इस मामले में पूर्व आबकारी मंत्री एवं कांग्रेस विधायक कवासी लखमा को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है।

घोटाले की रकम से भवन का निर्माण : ईडी

CG News: ईडी का कहना है कि शराब घोटाले के जरिए एकत्रित की गई रकम का उपयोग सुकमा में कांग्रेस भवन के निर्माण में किया गया है। यह रकम अवैध रूप से सिडिंकेट के जरिए एकत्रित की गई है। इस घोटाले में अनवर ढेबर सहित अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया है।

साथ ही 8 शराब डिस्टलरी और कंपनियों को आरोपी बनाया गया है। अब तक की जांच में पता चला है कि यह खेल अवैध रूप से दुकानों के माध्यम से बेचकर अर्जित की गई है। वहीं नकली होलोग्राम लगाकर साजिश के तहत अवैध रूप से शराब की बिक्री की गई। इस खेल में शामिल पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा सहित अन्य को आरोपी बनाया गया है।

यह भी पढ़ें: जल्द गिरफ्तार हो सकते हैं कवासी लखमा! शराब घोटाले में ED को मिले अहम सबूत, पूर्व मंत्री ने कहा था – मैं अनपढ़ हूं…

अवैध वसूली में सभी हिस्सेदार

ईडी और ईओडब्ल्यू को शराब घोटाले की अवैध वसूली में 25 से ज्यादा लोगों के प्रत्यक्ष और अप्रत्क्ष रूप से लाभांवित होने के इनपुट मिले हैं। ईडी ने प्रारंभिक जांच में यह पाया कि आबकारी घोटाले के पैसे का इस्तेमाल सुकमा में कांग्रेस भवन के निर्माण के लिए किया गया है। वहीं अन्य लोगों के द्वारा प्राॅपर्टी और अन्य जगहों पर खर्च की गई। उक्त सभी की जांच चल रही है।

ईडी ने इन बिंदुओं पर मांगी जानकारी

1- सुकमा में निर्मित कांग्रेस भवन का शिलान्यास और लोकार्पण कब हुआ।

2- भवन निर्माण करने वाले ठेकेदार के संबंध में जानकारी।

3- भवन निर्माण में जमीन सहित खर्च की गई राशि।

4- भवन निर्माण में उपयोग की गई राशि का र्साेस क्या है?

विरोधियों को प्रताड़ित कर रहे: डॉ. महंत

राजीव भवन में ईडी की टीम पहुंचने पर नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत का बड़ा बयान सामने आया है। विधानसभा परिसर में पत्रकारों ने जब ईडी के कांग्रेस भवन पहुंचने की जानकारी दी तो उन्होंने कहा, आपने हमें बात कर चौंका दिया है। साल भर से छापा ही छापा पड़ रहा है।

ईडी का छापा पड़ता है और जेल में डाल दिया जाता है। आरोप कुछ साबित नहीं कर पा रहे हैं। हमारे लोगों पर शक के आधार पर कार्रवाई हो रही है। यह दुख का विषय है। विरोधियों को प्रताड़ित करने और चुप कराने का काम किया जा रहा है। लोकतंत्र में ऐसी बात नहीं होनी चाहिए। हम इसकी निंदा करते हैं।

कांग्रेस भवन में जुटे वरिष्ठ नेता

जैसे ही कांग्रेस भवन में ईडी की टीम पहुंचने की खबर फैली, वैसे ही वहां कुछ वरिष्ठ नेता पहुंच गए। हालांकि उनके पहुंचने से पहले ईडी के अफसर समन देकर जा चुके थे। वहीं कुछ वरिष्ठ नेताओं ने फोन पर मामले की जानकारी ली। मौके पर कांग्रेस की तरफ से वकील भी पहुंचे।

विजय शर्मा, डिप्टी सीएम: ईडी अपनी कार्रवाई कर रही है, जो भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं, सबको जेल जाना चाहिए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PoliceDost Police and Public Relations