Working Women Hostel : कामकाजी महिलाओं के लिए रायपुर में 3, नवा रायपुर में 1 और बिलासपुर में बनेंगे 2 छात्रावास

केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने विशेष पूंजीगत सहायता के तहत 202 करोड़ किए स्वीकृत, सीएम विष्णु देव साय ने शहरों में कामकाजी महिलाओं के सुरक्षित व सस्ते आवास के लिए राशि मुहैया कराने के लिए मोदी सरकार को दिया धन्यवाद

Feb 26, 2025 - 10:16
 0  5
Working Women Hostel : कामकाजी महिलाओं के लिए रायपुर में 3, नवा रायपुर में 1 और बिलासपुर में बनेंगे 2 छात्रावास

छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े शहरों रायपुर और बिलासपुर में कामकाजी महिलाओं की सुरक्षित एवं सस्ते आवास की बड़ी जरूरत जल्द पूरी होगी। केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने राज्यों के लिए विशेष पूंजीगत सहायता योजना (Scheme for Special Assistance to States for Capital Investment 2024-25) के अंतर्गत रायपुर, बिलासपुर और नवा रायपुर में छह कामकाजी महिला छात्रावासों (Working Women Hostel) के लिए 202 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। इस राशि से रायपुर नगर निगम द्वारा तेलीबांधा और टाटीबंध में 250-250 सीटर तथा भैंसथान में 223 सीटर महिला छात्रावास बनाए जाएंगे। वहीं बिलासपुर के तिफरा और सिरगिट्टी में सीएसआईडीसी द्वारा 224-224 सीटर छात्रावास का निर्माण किया जाएगा। नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण नवा रायपुर में एक हजार सीटर छात्रावास बनाएगी।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के 25.95 लाख किसानों को मिली पीएम किसान सम्मान निधि योजना की राशि

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnu Deo Sai) ने शहरों में कामकाजी महिलाओं के सुरक्षित एवं सस्ते आवास के लिए राशि मुहैया कराने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) के प्रति आभार व्यक्त किया है। सीएम साय ने कहा कि यह स्वीकृति महिला सशक्तीकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है, छात्रावासों के निर्माण से तीनों शहरों में कामकाजी महिलाओं को सुरक्षित आवास मिलेगा। वहीं, उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि सुशासन के साथ-साथ महिला सशक्तीकरण तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के विजन ‘विकसित भारत-2047’ के लक्ष्य को हासिल करने छत्तीसगढ़ सरकार ने वर्किंग वुमन हॉस्टल (Working Women Hostel) बनाने के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव प्रेषित किया था।

यह भी पढ़ें: सीएम साय बोले- अन्नदाताओं के खाते में हमने एक लाख करोड़ रुपए भेजे

केंद्रीय वित्त मंत्रालय द्वारा विशेष पूंजीगत सहायता के तहत नवा रायपुर (Nava Raipur) में 1000 सीटर महिला छात्रावास के लिए 103 करोड़ 22 लाख रुपए, रायपुर (Raipur) के टाटीबंध और तेलीबांधा में 250-250 सीटर छात्रावास के लिए क्रमशः 15 करोड़ 10 लाख रुपए और 15 करोड़ पांच लाख रुपए मंजूर किए हैं। रायपुर के ही भैंसथान में 223 सीटर छात्रावास के लिए 17 करोड़ 23 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। वहीं, बिलासपुर (Bilaspur) के तिफरा और सिरगिट्टी में 224-224 सीटर छात्रावास (Working Women Hostel) के लिए क्रमशः 26 करोड़ 15 लाख रुपए और 25 करोड़ 25 लाख रुपए मंजूर किए गए हैं।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में किसानों को धान खरीदी के अंतर की राशि देने 3300 करोड़ मंजूर

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PoliceDost Police and Public Relations