CUET UG एग्जाम में कई बदलाव! अब 7 नहीं, 5 पेपर ही दे सकेंगे स्टूडेंट्स, 22 मार्च तक करें आवेदन..
CUET UG 2025: रायपुर में राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) जल्द ही सीयूईटी यूूजी की आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। एनटीए ने इस बार सीयूईटी यूजी एग्जाम में कई बदलाव किए हैं।
CUET UG 2025: छत्तीसगढ़ के रायपुर में राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) जल्द ही सीयूईटी यूूजी की आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। एनटीए ने इस बार सीयूईटी यूजी एग्जाम में कई बदलाव किए हैं। बदलाव के तहत स्टूडेंट्स किसी भी विषय में परीक्षा दे सकेंगे। पहले 12वीं के विषय के आधार पर ही विषय का चुनाव करना होता था, लेकिन अब ये बाध्यता खत्म कर दी गई है।
हालांकि स्टूडेंट्स अब 7 नहीं 5 पेपर ही एग्जाम में सलेक्ट कर सकेंगे। वहीं, सीयूईटी की पूरी परीक्षा ऑनलाइन मॉड यानी कप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) पर होगी। जो पिछले साल हाइब्रिड फॉरमेट में आयोजित की गई थी। जिसमें कुछ एग्जाम ऑनलाइन तो कुछ ऑफलाइन हुए थे। बदलाव का मुय उद्देश्य परीक्षा प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करना और अधिक सुरक्षित और विश्वसनीय बनाना है।
यह भी पढ़ें: CUET UG 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू, स्टेप-बाय-स्टेप जानें रजिस्ट्रेशन प्रोसेस
CUET UG 2025: छात्रों के पास अधिक विषय विकल्प होंगे
सीयूईटी एक्सपर्ट श्याम वर्मा ने बताया कि सीयूईटी यूजी में विषयों के चुनाव में स्वतंत्रता से छात्रों के पास अधिक विषय विकल्प होंगे। जिससे विश्वविद्यालय कार्यक्रमों के व्यापक चयन की अनुमति मिलेगी। इसका उद्देेश्य छात्रों को उन विषयों को चुनने की अनुमति देकर निष्पक्षता और पहुंच बढ़ाना है, जिनमें वे सहज हों।
पहले हर विषय का टेस्ट 45 मिनट से 60 मिनट के बीच में होता था। अब हर टेस्ट के लिए 60 मिनट फिक्स हो गया है
पेपर से वैकल्पिक सवाल हटा दिए गए हैं, जो पहले कुछ सवाल होते थे। अब सभी प्रश्न अनिवार्य होंगे।
इस साल सीयूईटी यूजी परीक्षा कप्यूटर बेस्ड टेस्ट मोड में होगी। पिछले साल परीक्षा का आयोजन हाइब्रिड फॉर्मेट में किया गया था।
उमीदवारों को उन विषयों का चुनाव करने की अनुमति होगी, जो कक्षा 12वीं में शामिल नहीं है।
विषयों की संया घटकर 37 कर दी है। पहले 63 विषय शामिल थे। जिन विषयों को समाप्त किया गया है, उन पाठ्यक्रमों में उमीदवारों का दाखिला जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट में प्राप्त स्कोर के आधार पर होगा।
अब परीक्षा 33 नहीं, बल्कि 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी। इसमें असमी, बंगाली, गुजराती, अंग्रेजी, हिंदी, मलयालम, कन्नड़, पंजाबी, ओड़िया, तमिल, मराठ, तेलुगू और उर्दू शामिल है।
डोमेन स्पेसिफिक सब्जेक्ट को भी घटाया है। अब उमीदवारों को 29 नहीं, 23 स्पेसिफिक सब्जेक्ट का ऑप्शन दिया जाएगा। फैशन स्टडीज, टूरिज्म, लीगल स्टडीज, टीचिंग एप्टीट्यूड, एंटरप्रेन्योरशिप और इंजीनियरिंग ग्राफिक विषय हटा दिया गया है।
अब सभी विषयों की परीक्षा अवधि 60 मिनट होगी। प्रश्नों की संया भी समान होगी।
22 मार्च तक करें आवेदन
सीयूईटी यूजी के आवेदन प्रक्रिया 1 मार्च से ही शुरू हो गई है। ऑनलाइन आवेदन 22 मार्च 2025 तक किया जा सकते है। 23 मार्च तक फीस ट्रांसजेक्शन के लिए और 24 से 26 मार्च तक फॉर्म करेक्शन कराए जा सकते है। सीयूईटी यूजी का एग्जाम 8 मई सेे 1 जून 2025 तक एग्जाम होंगे। उमीदवार cuet. nta. nic. in वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है।
What's Your Reaction?


