गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में बढ़ते सड़क हादसे:9 दिन में 7 लोगों की मौत, कोयला ट्रेलर और पिकअप ने ली 3 और जानें
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में लगातार सड़क हादसे सामने आ रहे है। जिले में पिछले 9 दिनों में 7 हादसे हुए है जिनमें 7 लोगों की जान जा चुकी है और 10 लोग घायल हुए हैं। ताजा मामले की बात करें तो रविवार रात दो अलग-अलग हादसों में 3 लोगों की मौत हो गई। पहला हादसा अंतरराज्यीय सीमा पर शहडोल रोड स्थित बरवासन के पास हुआ। रानी अटारी से जैतहरी के मोजर बेयर पावर प्लांट जा रहे एक कोयला ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में डोंगरिया निवासी घासीराम मसराम (55) और मार्को (23) की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। दूसरा हादसा गौरेला ओवरब्रिज पर हुआ, जहां एक पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार शंकर कुशवाहा की इलाज के दौरान मौत हो गई। पिकअप चालक अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर है। स्थानीय लोगों ने पुलिस, आरटीओ और यातायात विभाग के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है। विशेष रूप से कोयला ट्रेलर चालकों की लापरवाही को लेकर लोग नाराज हैं। यातायात प्रभारी के खिलाफ सोशल मीडिया पर शिकायतें की जा रही हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। विभागों की निष्क्रियता के कारण हादसों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।
What's Your Reaction?


