बलौदाबाजार में पकड़ाई 1 लाख की शराब:सुढेली में पुलिस ने की कार्रवाई, दो आरोपी जेल भेजे गए

बलौदाबाजार में 525 लीटर अवैध महुआ शराब पकड़ाई है। सिटी कोतवाली पुलिस ने ऑपरेशन विश्वास के तहत ग्राम सुढेली में ये कार्रवाई की। जब्त की गई शराब की कीमत 1.05 लाख रुपए आंकी गई है। इस मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों सोमदास भारद्वाज और लोकनाथ कुर्रे को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। छापेमारी के दौरान पुलिस को शराब बनाने के उपकरण भी मिले। इनमें एल्युमिनियम के बर्तन, प्लास्टिक डिब्बे, मिट्टी के बर्तन और जलाऊ लकड़ी शामिल हैं। पुलिस ने सभी सामान को जब्त कर लिया है। मामले में धारा 34(02) आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। सिटी कोतवाली प्रभारी अजय झा ने कहा कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। इस कार्रवाई में निरीक्षक अजय झा, उप निरीक्षक राजकुमार डहरिया, सहायक उप निरीक्षक मो. कय्यूम समेत पूरी पुलिस टीम शामिल थी। टीम में प्रधान आरक्षक नरेंद्र निषाद, तिलक साहू, आरक्षक मोह. अकरम, रमाकांत भारद्वाज और महिला आरक्षक सरिता यादव, उकेश्वरी साहू भी मौजूद थे।

Mar 3, 2025 - 11:39
 0  3
बलौदाबाजार में पकड़ाई 1 लाख की शराब:सुढेली में पुलिस ने की कार्रवाई, दो आरोपी जेल भेजे गए
बलौदाबाजार में 525 लीटर अवैध महुआ शराब पकड़ाई है। सिटी कोतवाली पुलिस ने ऑपरेशन विश्वास के तहत ग्राम सुढेली में ये कार्रवाई की। जब्त की गई शराब की कीमत 1.05 लाख रुपए आंकी गई है। इस मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों सोमदास भारद्वाज और लोकनाथ कुर्रे को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। छापेमारी के दौरान पुलिस को शराब बनाने के उपकरण भी मिले। इनमें एल्युमिनियम के बर्तन, प्लास्टिक डिब्बे, मिट्टी के बर्तन और जलाऊ लकड़ी शामिल हैं। पुलिस ने सभी सामान को जब्त कर लिया है। मामले में धारा 34(02) आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। सिटी कोतवाली प्रभारी अजय झा ने कहा कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। इस कार्रवाई में निरीक्षक अजय झा, उप निरीक्षक राजकुमार डहरिया, सहायक उप निरीक्षक मो. कय्यूम समेत पूरी पुलिस टीम शामिल थी। टीम में प्रधान आरक्षक नरेंद्र निषाद, तिलक साहू, आरक्षक मोह. अकरम, रमाकांत भारद्वाज और महिला आरक्षक सरिता यादव, उकेश्वरी साहू भी मौजूद थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PoliceDost Police and Public Relations