अवैध रेत परिवहन के खिलाफ चारामा में हंगामा:स्थानीय लोगों ने NH-30 से जुड़ने वाला मार्ग तोड़ा; हाईवा की टक्कर से व्यवसायी की कार क्षतिग्रस्त

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के चारामा में अवैध रेत परिवहन के विरोध में नगरवासियों ने रविवार जमकर हंगामा किया। स्थानीय लोगों ने NH30 से जुड़ने वाले मार्ग पर महानदी घाट की तरफ से आने वाली रेत परिवहन की गाड़ियों को रोकने के लिए जेसीबी से नाली का ढक्कन तोड़ दिया। इसी दिन सुबह 8 बजे एक और घटना सामने आई। NH30 पर एक तेज रफ्तार हाईवा ने धमतरी से चारामा आ रहे एक व्यवसायी की कार को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में कार का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। जब व्यवसायी ने नुकसान की भरपाई की मांग की, तो रेत माफिया से उनकी कहासुनी हो गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने न केवल मार्ग को क्षतिग्रस्त किया, बल्कि दूसरी जगहों पर पेड़ के गोले रखकर रेत परिवहन को पूरी तरह से रोक दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि रेत से भरे वाहनों से उड़ने वाली धूल से वे परेशान हैं और हाईवा से टक्कर की घटनाएं आम हो गई हैं। इस दौरान भानुप्रतापपुर की विधायिका सावित्री मनोज मंडावी का काफिला वहां से गुजरा। उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और नगरवासियों की समस्याएं सुनीं। विधायक ने अवैध रेत परिवहन को रोकने के लिए स्थानीय लोगों का साथ मांगा।

Mar 3, 2025 - 11:39
 0  7
अवैध रेत परिवहन के खिलाफ चारामा में हंगामा:स्थानीय लोगों ने NH-30 से जुड़ने वाला मार्ग तोड़ा; हाईवा की टक्कर से व्यवसायी की कार क्षतिग्रस्त
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के चारामा में अवैध रेत परिवहन के विरोध में नगरवासियों ने रविवार जमकर हंगामा किया। स्थानीय लोगों ने NH30 से जुड़ने वाले मार्ग पर महानदी घाट की तरफ से आने वाली रेत परिवहन की गाड़ियों को रोकने के लिए जेसीबी से नाली का ढक्कन तोड़ दिया। इसी दिन सुबह 8 बजे एक और घटना सामने आई। NH30 पर एक तेज रफ्तार हाईवा ने धमतरी से चारामा आ रहे एक व्यवसायी की कार को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में कार का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। जब व्यवसायी ने नुकसान की भरपाई की मांग की, तो रेत माफिया से उनकी कहासुनी हो गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने न केवल मार्ग को क्षतिग्रस्त किया, बल्कि दूसरी जगहों पर पेड़ के गोले रखकर रेत परिवहन को पूरी तरह से रोक दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि रेत से भरे वाहनों से उड़ने वाली धूल से वे परेशान हैं और हाईवा से टक्कर की घटनाएं आम हो गई हैं। इस दौरान भानुप्रतापपुर की विधायिका सावित्री मनोज मंडावी का काफिला वहां से गुजरा। उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और नगरवासियों की समस्याएं सुनीं। विधायक ने अवैध रेत परिवहन को रोकने के लिए स्थानीय लोगों का साथ मांगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PoliceDost Police and Public Relations