गिफ्ट दिलाने के बहाने अपहरण कर नाबालिग से रेप:रायपुर के युवक ने अपने घर ले जाकर भरी मांग, मोहला-मानपुर में पकड़ाया

छत्तीसगढ़ के मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की से अपहरण और रेप का मामला सामने आया है। जांच में पता चला कि आरोपी किशन रजक (18 साल) नाबालिग को रायपुर के ट्रांसपोर्ट नगर वार्ड नंबर 12 स्थित नीम चौक जुन्नाडीह में ले गया था। पीड़िता ने बताया कि आरोपी उसे गिफ्ट दिलाने के बहाने बालोद के गंगामैया झलमला ले गया। वहां उसका मांग भरकर जबरन शादी की और फिर अपने घर ले गया। पीड़िता के विरोध के बावजूद उसके साथ रेप किया। 23 जून से लापता थी नाबालिग 23 जून को दोपहर 3 बजे लड़की घर से लापता हो गई थी। परिजनों ने 25 जून को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस अधीक्षक वाय.पी. सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डी.सी. पटेल ने थाना प्रभारी मानपुर निरीक्षक ईश्वर ध्रुव के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया और लड़की को ढूंढ निकाला। आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में निरीक्षक ईश्वर ध्रुव की टीम के साथ महिला पुलिसकर्मी भारती साहू और संत्री उसारे की भी अहम भूमिका रही।

Jun 29, 2025 - 19:57
 0  9
गिफ्ट दिलाने के बहाने अपहरण कर नाबालिग से रेप:रायपुर के युवक ने अपने घर ले जाकर भरी मांग, मोहला-मानपुर में पकड़ाया
छत्तीसगढ़ के मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की से अपहरण और रेप का मामला सामने आया है। जांच में पता चला कि आरोपी किशन रजक (18 साल) नाबालिग को रायपुर के ट्रांसपोर्ट नगर वार्ड नंबर 12 स्थित नीम चौक जुन्नाडीह में ले गया था। पीड़िता ने बताया कि आरोपी उसे गिफ्ट दिलाने के बहाने बालोद के गंगामैया झलमला ले गया। वहां उसका मांग भरकर जबरन शादी की और फिर अपने घर ले गया। पीड़िता के विरोध के बावजूद उसके साथ रेप किया। 23 जून से लापता थी नाबालिग 23 जून को दोपहर 3 बजे लड़की घर से लापता हो गई थी। परिजनों ने 25 जून को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस अधीक्षक वाय.पी. सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डी.सी. पटेल ने थाना प्रभारी मानपुर निरीक्षक ईश्वर ध्रुव के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया और लड़की को ढूंढ निकाला। आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में निरीक्षक ईश्वर ध्रुव की टीम के साथ महिला पुलिसकर्मी भारती साहू और संत्री उसारे की भी अहम भूमिका रही।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PoliceDost Police and Public Relations