परती भूमि पर लहलहाया आम का बागान, इतनी उपज कि किसान हो रहे मालामाल
छत्तीसगढ़ के आदिवासी बहुल क्षेत्र जशपुर जिले के बड़ा करौंजा गांव के किसान लिबनुस ने उद्यान विभाग की सहायता से अपनी परती भूमि पर आम की खेती शुरू की है. पहले जहां यह जमीन खाली पड़ी रहती थी, वहीं अब यह फलों से लहलहा रही है.
What's Your Reaction?


