Mahtari Vandan Yojana: महतारियों के लिए साय सरकार ने खोला खजाना, बजट में वित्त मंत्री ने किया बड़ा ऐलान

Mahtari Vandan Yojana: छत्तीसगढ़ की साय सरकार ने आज विधानसभा बजट पेश किया। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने महतारी वंदन योजना समेत अन्य विभागों के लिए कई बड़े ऐलान किए...

Mar 4, 2025 - 11:11
 0  3
Mahtari Vandan Yojana: महतारियों के लिए साय सरकार ने खोला खजाना, बजट में वित्त मंत्री ने किया बड़ा ऐलान

Mahtari Vandan Yojana: छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना महतारी वंदन को लेकर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बजट ने बड़ा ऐलान किया है। साथ ही लखपति दीदी के लक्ष्य को बढ़ाया है। मंत्री ने योजना का बजटीय प्रावधान की राशि 3000 करोड से बढ़ाकर 5500 करोड़ किया है। योजना की राशि बढ़ने से यह साफ हो गया है कि आने वाले समय में जो नए हितग्राही है उनके लिए भी आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। वित्त मंत्री ने इसके अलावा बेटी-बचाओ, बेटी पढ़ाओं के तहत 5 करोड़, वन स्टॉप सेंटर सखी के लिए 20 करोड़ का प्रावधान किया है।

Mahtari Vandan Yojana: वित्त मंत्री ओपी चौधरी का बजट भाषण

मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा कि पिछले वित्तीय वर्ष में मोदी की गारंटी अंतर्गत, छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना में 3000 करोड का प्रावधान रखा गया था तथा इस वर्ष 5500 करोड़ का बजटीय प्रावधान रखा गया है। महतारी वदन योजना ने हमारे छत्तीसगढ़ की माताओं, बहनों को आत्मसम्मान और स्वाभिमान दिया है। लाखों बहनें आर्थिक रूप से अपने पैरों पर खड़ी हुई हैं। आर्थिक सशक्तिकरण से राजनीतिक और सामाजिक सशक्तिकरण के द्वार खुलें हैं। सबसे बड़ी बात बहनों का परिवार के भीतर भी सम्मान बढ़ा है। सारंगढ़ के दानसरा गांव में बहनें महतारी वंदन के पैसे से राममंदिर का निर्माण कर रही है। इस तरह के उदाहरण हमें असीम ऊर्जा से भर देते है।

यह भी पढ़ें: Mahtari Vandan Yojana: महतारी वंदन योजना की राशि में होगी बढ़ोतरी? वित्त मंत्री बजट में कर सकते हैं बड़ा ऐलान

अध्यक्ष महोदय, पूर्ववर्ती सरकार ने रेडी-टू-ईट पोषाहार का काम हमारी माताओं-बहनों से छीनकर कुछ ठेकेदारों के हवाले कर दिया था। माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने इस अन्याय को ठीक करते हुए पुनः रेडी-टू-ईट का कार्य महिला स्व सहायता समूह को देना प्रारंभ कर दिया है।

CG Budget 2025

हमारे द्वारा प्रदेश में अभी तक 74,000 समूह सदस्यों को अलग-अलग गतिविधियों से जोड़कर लखपति दीदी बनाया गया है। हमने अगले तीन वर्षों में 8 लाख महिला सदस्यों को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा है।

अध्यक्ष महोदय, कामकाजी महिलाओं को बेहतर आवासीय सुविधा प्रदान करने के लिए पूरे प्रदेश में 7 वर्किंग वूमेन हॉस्टल के लिए 79 करोड का प्रावधान है।

बेटी-बचाओ, बेटी पढ़ाओं के तहत 5 करोड़

वन स्टॉप सेंटर सखी के लिए 20 करोड

शहरी क्षेत्रों में 150 एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 1200 आंगनबाडी भवन निर्माण के लिए 42 करोड़

नवीन 7 परियोजना कार्यालय के लिए 3.16 करोड का बजटीय प्रावधान रखा गया है।

देखें घोषणाएं

  • महतारी वंदन योजना के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को स्वास्थ्य और
    पोषण सुधार के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए प्रावधान: 5,500 करोड़
  • राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मि शन (NRLM) जि समेें लखपति महि ला, ड्रोन दीदी
    शामि ल हैं: 800 करोड़
  • एससीए (SCA) योजना के तहत कामकाजी महि ला छात्राव ास का निर््ममा ण: 133
    करोड़
  • प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना: 100 करोड़
  • बच्चचों के कल्याण और संरक्षण को सुनि श्चित करने के लि ए मि शन वात्सल्य अं तर््गत
    विभि न्न बाल-केें द्रित पहल : 100 करोड़
  • हाई स्कूल की छात्राओं को साइकिल वितरण: 50 करोड़
  • मुख्यमंत्री कन्यादान योजना: 40 करोड़
  • हिंसा से प्रभावित महिलाओं के लिए, जिसमेें चिकित्सा, कानूनी और परामर्श सहायता
    के लिए वन स्टॉप सेेंटर (सखी) : 20 करोड़
  • मासिक धूम स्वच्छता को बढ़़ावा देने और महिलाओं और लड़कियोों को सनिर्टरी
    उत्पाद प्रदान करने के लि ए शुचि ता योजना: 13 करोड़
  • शिक्षा, प्रशिक्षण और संसाधनों के माध्यम से महिलाओं के सशक्तिकरण का समर्थन
    करने के लिए महिला सशक्तिकरण केेंद्र: 9 करोड़
  • परित्यक्त और अनाथ बच्चचों की देखभाल और समर्थन प्रदान करने के लि ए पालना
    योजना: 10 करोड़

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PoliceDost Police and Public Relations