रायपुर सूटकेस मर्डर केस: जब रिश्तेदार पीछे हटे, पुलिस ने किया किशोर का अंतिम संस्कार | रायपुर मर्डर केस

रायपुर के चर्चित सूटकेस हत्याकांड में मृत किशोर पैकरा के शव को जब परिजनों ने लेने से इनकार किया, तब पुलिस ने संवेदनशीलता दिखाते हुए अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की। यह घटना इंसानियत और कर्तव्य का भावुक उदाहरण बनी।

Jul 2, 2025 - 15:15
 0  18
रायपुर सूटकेस मर्डर केस:  जब रिश्तेदार पीछे हटे, पुलिस ने किया किशोर का अंतिम संस्कार | रायपुर मर्डर केस
पुलिस मानवता

रायपुर सूटकेस मर्डर केस :छत्तीसगढ़ के राजधानी में सूटकेस हत्याकांड में अब एक मानवीय पहलू सामने आया है। हत्या का शिकार हुए किशोर पैकरा का अंतिम संस्कार आज डीडी नगर थाना पुलिस की निगरानी में हिंदू धर्म की विधि-विधान के अनुसार कराया गया। मृतक किशोर पैकरा का कोई निकट संबंधी अंतिम संस्कार के लिए आगे नहीं आया।

 

ऐसे में प्रशासन ने संवेदनशीलता और मानवीय दायित्व निभाते हुए न केवल शव का पोस्टमार्टम करवाया, बल्कि पूरे धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ अंतिम संस्कार की व्यवस्था भी की। रायपुर सूटकेस मर्डर केस:

जानकारी के अनुसार, किशोर की पहली पत्नी की पूर्व में मृत्यु हो चुकी थी, जबकि दूसरी पत्नी उसे छोड़कर जा चुकी थी। उसकी कोई संतान नहीं थी। परिवार में एक बहन है जो मानसिक रूप से अस्वस्थ है और एकमात्र भांजे ने शव लेने से साफ इनकार कर दिया।

यह घटना जहां एक ओर अपराध की क्रूरता को उजागर करती है, वहीं दूसरी ओर समाज में उपेक्षा और अकेलेपन की मार झेल रहे व्यक्तियों की वास्तविकता को भी सामने लाती है। पुलिस की यह पहल न केवल कानून व्यवस्था की संवेदनशीलता दर्शाती है, बल्कि मानवता का एक सशक्त उदाहरण भी प्रस्तुत करती है।

Published by: AKASH

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें You tube पर सब्सक्राइब करें या फेसबुकपर फॉलो करें. @policedost पर विस्तार से पढ़ें राजधानी की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PoliceDost Police and Public Relations