Budget Session: सदन में गूंजा शक्कर कारखाना बंद होने का मुद्दा, भाजपा विधायक बोले – किसानों को नहीं हो रहा गन्ने का भुगतान, जांच के निर्देश…

CG Budget Session: पंडरिया विधानसभा स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाने की माली हालत पर विधायक भावना बोहरा ने ध्यानाकर्षण में सवाल उठाया। विधायक ने बताया कि किसानों को 2023-24 का गन्ने का पेमेंट नहीं मिला है

Mar 7, 2025 - 11:08
 0  4
Budget Session: सदन में गूंजा शक्कर कारखाना बंद होने का मुद्दा, भाजपा विधायक बोले – किसानों को नहीं हो रहा गन्ने का भुगतान, जांच के निर्देश…

Budget Session: विधानसभा के बजट सत्र के आठवें दिन भाजपा विधायक सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाने की खराब आर्थिक स्थिति का मुद्दा ध्यानाकर्षण के जरिए उठाया। विधायक ने बताया कि किसानों को 2023-24 का गन्ने का पेमेंट नहीं मिला है। समर्थन मूल्य और बोनस का भुगतान नहीं हो रहा है। इस पर स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने समयबद्ध पेमेंट के साथ सारे बिंदुओं पर जांच के निर्देश दिए।

विधायक बोहरा ने कही ये बात

विधायक बोहरा ने कहा, क्षेत्र में शक्कर कारखाने की स्थापना से रोजगार के अवसर बढ़े हैं। 8 हजार किसान गन्ना बेचते हैं। शुगर फैक्टरी पर 81 करोड़ का लोन था, जिसके एवज में ब्याज समेत 121 करोड़ पटाया जा चुका है। उन्होंने मांग की कि ब्याज की दर को घटाया जाए।

सहकारिता मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि सरकार इस पर गंभीर है। आर्थिक संकट दूर करने विशेषज्ञों का सलाह लेकर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, एक हाईपावर कमेटी भेजकर उसकी समीक्षा कर शक्कर कारखाने के बेहतरी के लिए काम करें।

यह भी पढ़े: CG Budget Session: 9वें दिन सदन में जमकर हंगामे के आसार, अनुदान मांगों पर होगी चर्चा, डिप्‍टी CM साव देंगे जवाब…

मंत्री ने कहा कि जल्द ही किसानों की भुगतान की व्यवस्था करेंगे। साथ ही कमेटी बनाकर व्यवस्था को दुरुस्त करेंगे. विधायक अजय चंद्राकर ने समय अवधि निर्धारण करने की मांग की। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा, हाई पावर कमेटी भेजकर तत्काल व्यवस्था कीजिए। मंत्री ने कहा, जल्द से जल्द कार्यवाही करेंगे।

Budget Session: वित्तीय वर्ष 2025-26 की अनुदान मांगों पर चर्चा

आज के सत्र में वित्तीय वर्ष 2025-26 की अनुदान मांगों पर भी चर्चा होगी। डिप्टी सीएम अरुण साव और वित्त मंत्री केदार कश्यप अनुदान मांगों पर अपने विचार रखेंगे। इस दौरान विभिन्न विभागों के लिए आवंटित बजट और उनकी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PoliceDost Police and Public Relations