CG Budget Session: 9वें दिन सदन में जमकर हंगामे के आसार, अनुदान मांगों पर होगी चर्चा, डिप्टी CM साव देंगे जवाब…
CG Budget Session: विधानसभा के आठवें दिन मंत्री अरुण साव के विभागों की अनुदान मांगों पर चर्चा हुई। हालांकि पूरी चर्चा नहीं हो पाई, इसलिए सदन की कार्रवाई शुक्रवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
CG Budget Session: विधानसभा के आठवें दिन मंत्री अरुण साव के विभागों की अनुदान मांगों पर चर्चा हुई। हालांकि पूरी चर्चा नहीं हो पाई, इसलिए सदन की कार्रवाई शुक्रवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। मंत्री साव के विभागों की अनुदान मांगों पर शुक्रवार को चर्चा पूरी होगी। पहले दिन चर्चा के दौरान पक्ष ने जहां उनके विभागों के बजट में किए गए प्रावधानों की जमकर तारीफ की।
साथ ही कांग्रेस शासन में उक्त विभागों में हुए कार्यों में भ्रष्टाचार और गड़बड़ियों को लेकर सियासी हमला बोला। वहीं, विपक्ष ने मंत्री साव के विभागों की अनुदान मांगों की खामियां गिनाते हुए पिछले बजट में स्वीकृत राशि पूरी तरह से खर्च नहीं होने पर सरकार और मंत्री पर निशाना साधा।
सरकार में विकास गति ही आगे नहीं बढ़ पा रही
विपक्ष के विधायक उमेश पटेल ने कहा, मंत्री के विभागों को पिछले बजट में प्रावधान की गई राशि में से 50 प्रतिशत भी खर्च नहीं किए गए हैं। अब फिर से उनके विभागों के लिए राशि इस बजट में बढ़ाई गई। उनके विभागों में विकास कार्यों की गति बहुत धीमी है। पिछले सरकार में स्वीकृत किए गए कार्य बंद किए जा रहे हैं। टेंडर वापस लिए जा रहे हैं। साय सरकार में एक साल में कोई काम ही नहीं हुआ।
विधायक कुंवर निषाद, हर्षिता स्वामी बघेल, लखेश्वर बघेल, व्यास कश्यप सहित अन्य कांग्रेस विधायकों ने भी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, इस सरकार में विकास गति ही आगे नहीं बढ़ पा रही है। सिर्फ हवाहवाई सपने दिखाने का काम बजट में किया गया है। मंत्री के पास बहुत महत्वपूर्ण विभागों की जिमेदारी है, लेकिन विभाग के अधिकारी मैदान स्तर पर कोई काम नहीं कर रहे हैं। यहीं कारण है कि सड़कों, जर्जर भवनों, शहरी क्षेत्रों में अधोसंरचना के काम पूरे नहीं हो रहे हैं।
गड़बड़ी और भ्रष्टाचार को लेकर निशाना साधा
अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान सत्ता पक्ष के विधायक धरमजीत सिंह, धरमलाल कौशिक, मोतीलाल साहू, रिकेश सेन, सुनील सोनी सहित अन्य विधायकों ने मंत्री के विभागों में हो रहे कार्यों की तरफ करते हुए पिछली कांग्रेस सरकार में हुए गड़बड़ी और भ्रष्टाचार को लेकर निशाना साधा है। विधायकों ने कहा, साय सरकार में प्रदेश की जनता बेहद खुश है। हर वर्ग के लिए बजट में प्रावधान किए गए हैं।
मंत्री के विभागों में काम गति बढ़ी हुई है। शहर से लेकर गांव तक सड़कों का जाल बिछेगा। कांग्रेस सरकार ने जो काम नहीं किए वे विकास कार्य भी पूरे होंगे। मंत्री साव के विभाग में एक साल में खासकर शहरी क्षेत्रों में पुल-पुलिया, नए भवन, सडकें, रिंग रोड,राजमार्ग सहित अनके काम स्वीकृत हुए हैं, जिसका लाभ प्रदेश की जनता को आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा।
What's Your Reaction?


