CG Budget Session: दिवंगत सदस्यों के निधन की सूचना में देरी पर सदन में हंगामा, स्पीकर ने भी जताई नाराजगी, जानें क्या कहा?

CG Budget Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के 8वें दिन की कार्यवाही के दौरान दिवंगत पूर्व सदस्यों की निधन की सूचना में देरी को लेकर हंगामा हुआ। स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने इस पर कड़ी नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए।

Mar 7, 2025 - 11:08
 0  4
CG Budget Session: दिवंगत सदस्यों के निधन की सूचना में देरी पर सदन में हंगामा, स्पीकर ने भी जताई नाराजगी, जानें क्या कहा?

CG Budget Session: विधानसभा के बजट सत्र में गुरुवार को इन्वेस्ट छत्तीसगढ़ समेलन, उसके खर्च और निवेश को लेकर सवाल उठा। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने उद्योग के लिए जमीन चयन के बिना इन्वेस्ट समेलन होने की तुलना बिना दूल्हे की बारात से की। इस पर उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने उद्योगों को दी गई जमीन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही बताया कि नई औद्योगिक नीति लागू होने के बाद अब तक 1 लाख करोड़ से अधिक के निवेश का प्रस्ताव मिला है।

प्रश्नकाल में नेता प्रतिपक्ष डॉ. महंत ने पूछा कि क्या छत्तीसगढ़ में बिना दूल्हे की बारात की परंपरा है? इस पर मंत्री देवांगन ने उनका इशारा समझते हुए कहा, नेताजी दिल्ली मुंबई में हुए इन्वेस्टर मीट की ओर इशारा कर रहे हैं। उन्होंने कहा, इसके पहले भी सरकारें ऐसे समेलन आयोजित कर निवेशकों को आमंत्रित करती रही हैं। हम लोगों को 31 प्रस्ताव मिले हैं। इसके जरिए करीब 47 हजार करोड़ का निवेश का प्रस्ताव है। प्रश्न लगने के बाद से अब तक 1 लाख करोड़ से अधिक का निवेश प्रस्ताव मिल चुका है।

इस पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा, बिना दूल्हे की बारात का मतलब, आपने अपने उद्योगों के लिए भूमि का चयन किया ही नहीं है। इसके बिना उद्योग कैसे लेंगे। महंत ने कहा, 31 निवेश के प्रस्ताव नहीं है, इनविटेशन टू इनवेस्ट लेटर है। ये आए नहीं है पत्र लिख लिखकर बुलाए गए हैं। उन्होंने कहा, आप भी निवेश के लिए विदेश जाए और हमें भी ले जाए। इस पर मंत्री ने उन्हें आमंत्रित करते हुए कहा, हम चाहते हैं कि पक्ष और विपक्ष मिलकर प्रदेश को आगे बढ़ाने का प्रयास करें।

CG Budget Session: निधन की सूचना देरी से देने वाले अफसरों पर होगी कार्रवाई

विधानसभा में अविभाजित मध्यप्रदेश के दो बार के विधायक डॉ. देवचरण सिंह मधुकर को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, नेता प्रतिपक्ष डॉ. महंत ने श्रद्धांजलि दी। इसके बाद सदन की कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित की गई। सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर विधायक अजय चंद्राकर ने इस बात पर आपत्ति जताई कि विधानसभा को सही समय पर जानकारी नहीं मिली है। प्रशासन विधानसभा को गंभीरता से नहीं ले रहा है।

इस पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने भी नाराजगी जताई और पूर्व में दिए गए निर्देशों की जानकारी दी। उन्होंने कहा, 12 फरवरी के पूर्व दिवंगत हुए थे। बिलासपुर कलेक्टर ने इसकी सूचना 4 मार्च को दी, जो कि आपत्तिजनक है। उन्होंने निर्देश दिए कि संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई कर सदन को अवगत कराए।

यह भी पढ़े: CG Budget 2025: विधानसभा में हंगामा! कांग्रेस MLA ने पंचायत चुनाव को लेकर सरकार पर लगाए आरोप, किया वॉकआउट…

चार उद्योग के लिए भूमि चिह्नित

मंत्री देवांगन ने कहा कि भूमि, निवेशकों की मांग पर सरकार के लैंड बैंक या जरूरत पर निजी भूमि भी देते हैं और 31 निवेशकों में से 4 ने भूमि चिन्हित कर ली है। इन्हें नवा रायपुर और पथरिया मुंगेली में दी जा रही है। नेता प्रतिपक्ष ने दिल्ली व मुंबई के मीट आयोजन में हुए खर्च का जिक्र करते हुए कहा, यह किसी इवेंट कंपनी को दिया गया या अफसरों ने किया। मंत्री ने कहा कि पहले भी खर्च होते रहे हैं। उद्योगपतियों को बुलाते हैं तो उनके खाने पीने का खर्च होता ही है।

सियारपाली औद्योगिक क्षेत्र में मार्च से शुरू होगी आवंटन प्रक्रिया

प्रश्नकाल में कांग्रेस विधायक उमेश पटेल ने रायगढ़ जिला अंतर्गत सियारपाली औद्योगिक निर्माण के संबंध में जानकारी मांगी। उन्होंने पूछा कि इसका निर्माण कब पूरा हुआ है और कितने को आवंटन किया गया। इस पर उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने बताया इसका निर्माण 2022 में पूरा हो गया था। बिजली और ऑफिस के कुछ काम बाकी था। विधायक ने कहा, इसमें करीब 13 करोड़ के आसपास राशि खर्च हुई है। अभी तक आवंटन की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है। मंत्री ने कहा, मार्च से आवंटन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगा।

गौण खनिज मद में अनियमितता बरतने वालों पर होगी सत कार्रवाई

कांग्रेस विधायक राघवेन्द्र कुमार सिंह ने गौंण खनिज मद से प्राप्त राशि में की गई अनियमितताओं का मुद्दा उठाया। इस पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा, अनियमितता की जांच में नियमों के उल्लंघन की पुष्टि हुई है। इसके चलते 6 अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है।

विधायक ने कहा, क्या एक ही फर्म को 75 लाख रुपए का भुगतान किया गया है? इस पर डिप्टी सीएम ने कहा, एक नहीं, बल्कि कई फर्मों को भुगतान किया गया है। उन्होंने बताया, मामले की जांच के लिए मुय अभियंता के नेतृत्व में एक कमेटी बनाई गई है, जिसकी रिपोर्ट जल्द ही पेश की जाएगी। रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PoliceDost Police and Public Relations