कार गैरेज में आग, 6 कार जलकर खाक:भिलाई नगर सेक्टर 10 की घटना, पहुंची दो फायर ब्रिगेड

दुर्ग जिले के भिलाई नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर 10 बी मार्केट स्थित एक कार गैरेज में आग लग गई। आग लगने से बनने के लिए आई बाहर खड़ी 6 कार जलकर खाक हो गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना 18-19 मार्च देर रात की है। उनके पास कंट्रोल में फोन आया था कि सेक्टर 10 बी मार्केट में आग लगी है। उन्होंने तुरंत एक टीम के फायर ब्रिगेड के साथ भेजा। टीम तुरंत वहां पहुंची और देखा कि कार गैरेज में आग लगी है। कार गैरेज ऐजाज़ अहमद का बताया जा रहा है। वो रोज की तरह रात में गैरेज बंद करके चला गया था। गैरेज के बाहर बनने के लिए आई कारें खड़ी थीं। उन्हीं में से एक कार में आग लगी और आग ने धीरे धीरे 6 कारों को अपनी चपेट में ले लिया। दमकर कर्मियों ने कई घंटे की मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है। भिलाई नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है। भेजनी पड़ी दो फायर ब्रिगेड पहले एक दमकल वाहन को आग बुझाने के लिए भेजा गया था। वहां देखा कि आग काफी बड़ी है और धीरे धीरे मार्केट एरिया में फैल रही है। इसके बाद तुरंत एक फायर ब्रगेड गाड़ी को और बुलाया गया। फिर दो दमकल पानी की मदद से आग को बुझाया गया। पुलिस गैरेज मालिक से नुकसान होने और आग लगने का कारण जानने पूछताछ कर रही है।

Mar 19, 2025 - 12:01
 0  5
कार गैरेज में आग, 6 कार जलकर खाक:भिलाई नगर सेक्टर 10 की घटना, पहुंची दो फायर ब्रिगेड
दुर्ग जिले के भिलाई नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर 10 बी मार्केट स्थित एक कार गैरेज में आग लग गई। आग लगने से बनने के लिए आई बाहर खड़ी 6 कार जलकर खाक हो गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना 18-19 मार्च देर रात की है। उनके पास कंट्रोल में फोन आया था कि सेक्टर 10 बी मार्केट में आग लगी है। उन्होंने तुरंत एक टीम के फायर ब्रिगेड के साथ भेजा। टीम तुरंत वहां पहुंची और देखा कि कार गैरेज में आग लगी है। कार गैरेज ऐजाज़ अहमद का बताया जा रहा है। वो रोज की तरह रात में गैरेज बंद करके चला गया था। गैरेज के बाहर बनने के लिए आई कारें खड़ी थीं। उन्हीं में से एक कार में आग लगी और आग ने धीरे धीरे 6 कारों को अपनी चपेट में ले लिया। दमकर कर्मियों ने कई घंटे की मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है। भिलाई नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है। भेजनी पड़ी दो फायर ब्रिगेड पहले एक दमकल वाहन को आग बुझाने के लिए भेजा गया था। वहां देखा कि आग काफी बड़ी है और धीरे धीरे मार्केट एरिया में फैल रही है। इसके बाद तुरंत एक फायर ब्रगेड गाड़ी को और बुलाया गया। फिर दो दमकल पानी की मदद से आग को बुझाया गया। पुलिस गैरेज मालिक से नुकसान होने और आग लगने का कारण जानने पूछताछ कर रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PoliceDost Police and Public Relations