CG Politics: कांग्रेस ने नए जिला अध्यक्षों की जारी की सूची, 11 नेताओं को मिली नई जिम्मेदारी, देखें नाम
CG Politics: निकाय और पंचायत चुनाव के बाद अब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने बालोद, दुर्ग ग्रामीण, बेमेतरा समेत कुल 11 जिला अध्यक्ष के नामों की सूची जारी की है...
CG Politics: छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 11 जिलों में नए अध्यक्षों के नामों का ऐलान किया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने बालोद, दुर्ग ग्रामीण, बेमेतरा समेत कुल 11 जिला अध्यक्ष के नामों की सूची जारी की है। दूसरी ओर इस सूची के जारी होते ही नेताओं में खलबली मच गई। बता दें कि इसे लेकर चर्चा चल रही थी। वहीं आज अचानक नए अध्यक्षों की सूची जारी हो गई।
CG Politics: कांग्रेस को चुनाव में मिली बड़ी हार
प्रदेश में हुए नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में कांग्रेस को बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। चुनाव में गुटबाजी समेत कई मामले सामने आए। वहीं लंबे विवाद के बाद अब जिला अध्यक्ष बदले गए। बता दें कि कुछ नेता ऐसे भी थे जो प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को ही बदलने की मांग कर रहे थे। ज्यादातर जिला स्तर के नेता थे। देखिए कांग्रेस की सूची..

यह भी पढ़ें: CG Politics: छत्तीसगढ़ में आज बिहार दिवस मनाएगी बीजेपी, बैज बोले – अगर हिम्मत है तो… नितिन नबीन ने किया पलटवार
11 जिले के नए अध्यक्षों के नाम
बालोद – चंद्रेश हिरानी
दुर्ग ग्रामीण – राकेश ठाकुर
नारायणपुर – बिसेल नाग
कोंडागांव – बुधराम नेताम
कोरबा शहर – नाथूराम यादव
कोरबा ग्रामीण – मनोज चौहान
बलौदाबाजार – सुमित्रा घृतलहरे
सारंगढ़ – बिलाईगढ़ – ताराचंद देवांगन
सरगुजा – बालकृष्ण पाठक
बलरामपुर – कृष्णा प्रताप सिंह
बेमेतरा – आशीष छाबड़ा
What's Your Reaction?


