RTE Admission 2025: आरटीई के लिए अब 8 अप्रैल तक कर सकेंगे आवेदन, इस दिन निकाली जाएगी लॉटरी, फटाफट देखें डिटेल्स

RTE Admission 2025: आरटीई के तहत प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है। राजधानी में ही संचालित स्कूलों में कुल में एडमिशन 4913 सीटें हैं। प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 8 अप्रैल तक है।

Apr 3, 2025 - 10:20
 0  3
RTE Admission 2025: आरटीई के लिए अब 8 अप्रैल तक कर सकेंगे आवेदन, इस दिन निकाली जाएगी लॉटरी, फटाफट देखें डिटेल्स

RTE Admission 2025: आरटीई के तहत प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है। राजधानी में ही संचालित स्कूलों में कुल में एडमिशन 4913 सीटें हैं। प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 8 अप्रैल तक है।

डीईओ ऑफिस से मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर जिले के स्कूलों में प्रवेश के लिए अब तक 14636 आवेदन आ चुके हैं। इसमें कई स्कूल ऐसे हैं, जहां अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए 300 से ज्यादा आवेदन मिल चुके हैं। दस्तावेजों की जांच के बाद 1 व 2 मई को लॉटरी व सीटों का आवंटन किया जाएगा। 5 मई से 30 मई तक प्रवेश होंगे। वहीं, दूसरे चरण की प्रक्रिया 2 जून से शुरू हो जाएगी।

एक स्कूल में ही 300 से ज्यादा आवेदन

आईटीई की पोर्टल के रायपुर जिले में 855 स्कूल में रजिस्टर्ड हैं। इसमें कुछ स्कूलों को छोड़कर सभी में आरटीई के तहत एडमिशन होने हैं। इसमें से लगभग 90 स्कूलों में 100 से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए हैं।

वहीं, 11 से ज्यादा स्कूलों में 200 से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं। वहीं, कई कूल ऐसे हैं, जिसमें आवेदन 300 से ज्यादा प्राप्त हो चुके हैं। स्वामी आत्मानंद स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया 10 अप्रैल से शुरू हो जाएगी। प्रदेश में 403 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय और 348 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी विद्यालय संचालित है। इन विद्यालयों में सत्र 2025-26 में प्रवेश के लिए सेजेेस पोर्टल पर 10 अप्रैल से आवेदन शुरू कर दी जाएगी।

यह भी पढ़े: RTE Admission 2025: इस दिन तक आरटीई के तहत कर सकते हैं आवेदन, 2 मई को निकाली जाएगी लॉटरी…

आवेदन की अंतिम तिथि 5 मई निर्धारित की गई है। आवेदन ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यमों से किया जा सकता है। अधिक आवेदन की स्थिति में लॉटरी के माध्यम से सीट आवंटन किया जाएगा। जो कि 6 मई से 10 मई तक होगा। छात्र एक विद्यालय में ही आवेदन कर सकते हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow