CG Waqf Board: वक्फ बोर्ड की संपत्तियों की रायपुर में हो रही जांच, कब्जा करने वालों को भेज रहे नोटिस
Waqf Board Property Investigation Raipur: वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सलीमराज ने बताया कि राजधानी के अलावा प्रदेश के अन्य शहरों में भी मस्जिदों की कुछ दुकानों पर लोगों ने कब्जा कर रखा है। वहीं, अनेक किरायादार ऐसे हैं, जो किराया नहीं दे रहे हैं।
Waqf Board Property Investigation Raipur: वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सलीमराज ने बताया कि राजधानी के अलावा प्रदेश के अन्य शहरों में भी मस्जिदों की कुछ दुकानों पर लोगों ने कब्जा कर रखा है। वहीं, अनेक किरायादार ऐसे हैं, जो किराया नहीं दे रहे हैं। What's Your Reaction?


