कार्रवाई: रायपुर में हुक्का कारोबारी के घर पर क्राइम ब्रांच का छापा, लाखों का सामान जब्त
आरोपित अशोक मंधानी पहले भी दो बार हुक्का तस्करी के मामलों में पकड़ा जा चुका है। पहले भी उसके पास से एक ट्रक हुक्का, फ्लेवर, चारकोल और तंबाकू जैसे पदार्थ बरामद हुए थे। मगर, छूटने के बाद उसने दोबारा यह कारोबार शुरू कर दिया।
आरोपित अशोक मंधानी पहले भी दो बार हुक्का तस्करी के मामलों में पकड़ा जा चुका है। पहले भी उसके पास से एक ट्रक हुक्का, फ्लेवर, चारकोल और तंबाकू जैसे पदार्थ बरामद हुए थे। मगर, छूटने के बाद उसने दोबारा यह कारोबार शुरू कर दिया। What's Your Reaction?


