CG News: सोशल मीडिया पर नर्सों की भर्ती का पत्र वायरल, अस्पताल प्रबंधन ने बताया फर्जी

CG News: राजधानी स्थित डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे भर्ती और नियुक्ति से जुड़े एक फर्जी पत्र को लेकर चेतावनी जारी की है।

Apr 13, 2025 - 12:42
 0  6
CG News: सोशल मीडिया पर नर्सों की भर्ती का पत्र वायरल, अस्पताल प्रबंधन ने बताया फर्जी

CG News: रायपुर. पं. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के एडवांस कार्डियक इंस्टीट्यूट (एसीआई) में नर्सों की भर्ती का एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अस्पताल प्रबंधन ने इसे फेक बताया है। साथ ही कहा है कि एसीआई में कोई भर्ती नहीं हो रही है।

पत्र में 10 अभ्यर्थियों की चयन सूची जारी की गई है, जिन्हें 30 अप्रैल तक ज्वाॅइन करने को कहा गया है। ऐसा नहीं करने पर चयन स्वत: निरस्त हो जाने की बात भी कही गई है। नियुक्ति आदेश पत्र नहीं मिलने पर अस्पताल में आकर ज्वाइन करने को कहा गया है।

यह भी पढ़ें: CG Fraud News: धोखे का अड्डा बना सोशल मीडिया, अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग करने वाला गिरफ्तार

आंबेडकर अस्पताल प्रबंधन ने बताया फर्जी भर्ती

CG News: आंबेडकर अस्पताल प्रबंधन ने कहा है कि अज्ञात व्यक्तियों की ओर से जारी ऐसी नकली तथा फर्जी सूचना के जाल में न फंसें। भर्ती से संबंधित यह सूचना पूर्णरूप से फर्जी और भ्रामक है। वर्तमान में स्टाफ नर्स एवं एएनएम से संबंधित ऐसी कोई भी भर्ती सूचना जारी नहीं की गई है।

लोगों से अधिकृत सूचना माध्यमों पर ही भरोसा करने की अपील

प्रबंधन ने आम जनता से अपील की है कि वह ऐसे फर्जी भर्ती पत्रों से सावधान रहें और किसी भी प्रकार की आधिकारिक जानकारी के लिए सिर्फ अस्पताल की वेबसाइट या अधिकृत सूचना माध्यमों पर ही भरोसा करें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow