जगदलपुर में CM ने की अफसरों के परफॉर्मेंस की समीक्षा:बस्तर के ग्रामीणों को योजनाओं से जोड़ने और नक्सलवाद के खात्मे पर हुआ मंथन
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और गृहमंत्री विजय शर्मा ने जगदलपुर में संभाग के अफसरों के परफॉर्मेंस की समीक्षा की है। इस बैठक में बस्तर संभाग के सातों जिलों के कलेक्टर, SP समेत जिला पंचायत CEO शामिल हुए। बस्तर से नक्सलवाद का खात्मा और अंदरूनी इलाके के ग्रामीणों को रोजगार के साथ ही शासन की योजनाओं से कैसे जोड़ें इसपर मंथन हुआ है। दरअसल, CM और गृहमंत्री दोनों पिछले 2 दिनों से जगदलपुर में ही हैं। एक दिन पहले विकसित बस्तर को लेकर विभिन्न समाज के लोगों, पर्यटन के क्षेत्र में काम करने वाले लोगों की बैठक ली थी। बस्तर की तस्वीर और यहां के लोगों की तकदीर बदलने पर मंथन हुआ था। वहीं आज दूसरे दिन जगदलपुर के कलेक्ट्रेट कार्यालय में सातों जिले के अफसरों की बैठक चल रही है।
What's Your Reaction?


