झारखंड से नशीले इंजेक्शन लेकर पहुंचे दो गिरफ्तार:बलरामपुर पुलिस ने युवती एवं एक युवक को ढाई लाख के नशीले इंजेक्शन के साथ पकड़ा

बलरामपुर जिले की राजपुर पुलिस ने दो मामलों में झारखंड से नशीले इंजेक्शन लेकर आए एक युवती एवं एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई युवती लंबे समय से नशीले इंजेक्शन लाकर छत्तीसगढ़ में खपाती थी। पुलिस ने उनके पास से कुल 922 नग नशीले इंजेक्शन जब्त किया है, जिसकी कीमत ढाई लाख रुपये बताई गई है। दोनों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट की कार्रवाई की है। बलरामपुर पुलिस ने मुखबिर से सूचना पर झारखंड से नशीले इंजेक्शन लेकर पहुंचे ग्राम कर्रा निवासी सुनील जायसवाल (45)को नशीले इंजेक्शन के साथ पकड़ा है। राजपुर थाना प्रभारी कुमार चंदन सिंह ने बताया कि पुलिस ने झारखंड से अंबिकापुर जा रही बस से राजपुर में उतरे सुनील जायसवाल को हिरासत में लेकर जांच की तो उसके पास 200 नशीली इंजेक्शन, 122 एविल इंजेक्शन बरामद किया गया। युवती भी नशीले इंजेक्शन के साथ पकड़ाई राजपुर पुलिस ने डिंगो में मिशन स्कूल के पास मंगलवार शाम बस से उतरी युवती मानपति कुमारी खैरबार को हिरासत में लिया। उसके बैग की जांच करने पर उसके पास से 300 नशीले इंजेक्शन व 300 एविल इंजेक्शन बरामद किया गया है। उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है। जब्त नशीले इंजेक्शनों की कुल कीमत ढाई लाख रुपए है। झारखंड से नशीले दवाओं की तस्करी राजपुर पुलिस ने पुलिस दोनांे मामलों में आरोपियों के विरुद्ध धारा 22 सी एनडीपीएस के तहत कार्रवाई कर आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दिया है। पकड़ी गई युवती ने बताया कि वह पहले भी नशीले इंजेक्शन सरगुजा संभाग में खपा चुकी है। बलरामपुर एवं सरगुजा जिले में नशीले इंजेक्शन की तस्करी झारखंड से की जाती है। बड़ी मात्रा में झारखंड से नशीली दवाएं सरगुजा एवं बलरामपुर सहित अन्य जिलों में पहुंचती हैं। इसके पूर्व भी की गई कार्रवाइयों में नशीले इंजेक्शन तस्करों ने झारखंड से लाना बताया है।

Apr 16, 2025 - 12:09
 0  8
झारखंड से नशीले इंजेक्शन लेकर पहुंचे दो गिरफ्तार:बलरामपुर पुलिस ने युवती एवं एक युवक को ढाई लाख के नशीले इंजेक्शन के साथ पकड़ा
बलरामपुर जिले की राजपुर पुलिस ने दो मामलों में झारखंड से नशीले इंजेक्शन लेकर आए एक युवती एवं एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई युवती लंबे समय से नशीले इंजेक्शन लाकर छत्तीसगढ़ में खपाती थी। पुलिस ने उनके पास से कुल 922 नग नशीले इंजेक्शन जब्त किया है, जिसकी कीमत ढाई लाख रुपये बताई गई है। दोनों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट की कार्रवाई की है। बलरामपुर पुलिस ने मुखबिर से सूचना पर झारखंड से नशीले इंजेक्शन लेकर पहुंचे ग्राम कर्रा निवासी सुनील जायसवाल (45)को नशीले इंजेक्शन के साथ पकड़ा है। राजपुर थाना प्रभारी कुमार चंदन सिंह ने बताया कि पुलिस ने झारखंड से अंबिकापुर जा रही बस से राजपुर में उतरे सुनील जायसवाल को हिरासत में लेकर जांच की तो उसके पास 200 नशीली इंजेक्शन, 122 एविल इंजेक्शन बरामद किया गया। युवती भी नशीले इंजेक्शन के साथ पकड़ाई राजपुर पुलिस ने डिंगो में मिशन स्कूल के पास मंगलवार शाम बस से उतरी युवती मानपति कुमारी खैरबार को हिरासत में लिया। उसके बैग की जांच करने पर उसके पास से 300 नशीले इंजेक्शन व 300 एविल इंजेक्शन बरामद किया गया है। उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है। जब्त नशीले इंजेक्शनों की कुल कीमत ढाई लाख रुपए है। झारखंड से नशीले दवाओं की तस्करी राजपुर पुलिस ने पुलिस दोनांे मामलों में आरोपियों के विरुद्ध धारा 22 सी एनडीपीएस के तहत कार्रवाई कर आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दिया है। पकड़ी गई युवती ने बताया कि वह पहले भी नशीले इंजेक्शन सरगुजा संभाग में खपा चुकी है। बलरामपुर एवं सरगुजा जिले में नशीले इंजेक्शन की तस्करी झारखंड से की जाती है। बड़ी मात्रा में झारखंड से नशीली दवाएं सरगुजा एवं बलरामपुर सहित अन्य जिलों में पहुंचती हैं। इसके पूर्व भी की गई कार्रवाइयों में नशीले इंजेक्शन तस्करों ने झारखंड से लाना बताया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PoliceDost Police and Public Relations