पोस्टमॉर्टम के लिए परिजनों से वसूले 1300 रुपए:मनेंद्रगढ़ में कर्ज से परेशान शख्स ने की थी आत्महत्या; स्वास्थ्य मंत्री के क्षेत्र का मामला

छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिला मुख्यालय में एक संवेदनहीन मामला सामने आया है। कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या करने वाले अमृतलाल साहू के शव का पोस्टमॉर्टम करने के लिए अस्पताल कर्मियों ने परिजनों से 1300 रुपए की मांग की। मृतक के भाई सोहनलाल साहू ने बताया कि वे रात 11 बजे से अस्पताल में हैं। दोपहर 12 बजे तक पोस्टमॉर्टम की फीस के नाम पर उनसे 1300 रुपए लिए गए। यह घटना स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल के विधानसभा क्षेत्र में हुई है। परिजनों का कहना है कि एक तरफ परिवार आत्महत्या की पीड़ा से गुजर रहा है। दूसरी तरफ अस्पताल कर्मियों द्वारा अवैध वसूली की जा रही है। यह मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है। परिजनों ने इस तरह की रिश्वतखोरी पर रोक लगाने की मांग की है।

Apr 22, 2025 - 11:11
 0  8
पोस्टमॉर्टम के लिए परिजनों से वसूले 1300 रुपए:मनेंद्रगढ़ में कर्ज से परेशान शख्स ने की थी आत्महत्या; स्वास्थ्य मंत्री के क्षेत्र का मामला
छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिला मुख्यालय में एक संवेदनहीन मामला सामने आया है। कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या करने वाले अमृतलाल साहू के शव का पोस्टमॉर्टम करने के लिए अस्पताल कर्मियों ने परिजनों से 1300 रुपए की मांग की। मृतक के भाई सोहनलाल साहू ने बताया कि वे रात 11 बजे से अस्पताल में हैं। दोपहर 12 बजे तक पोस्टमॉर्टम की फीस के नाम पर उनसे 1300 रुपए लिए गए। यह घटना स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल के विधानसभा क्षेत्र में हुई है। परिजनों का कहना है कि एक तरफ परिवार आत्महत्या की पीड़ा से गुजर रहा है। दूसरी तरफ अस्पताल कर्मियों द्वारा अवैध वसूली की जा रही है। यह मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है। परिजनों ने इस तरह की रिश्वतखोरी पर रोक लगाने की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PoliceDost Police and Public Relations