बाबा ने किया पानी में चलने का दावा, तालाब में उतरते ही डूबने लगा, फिर… Video देख नहीं रोक पाएंगे हंसी

CG Ajab Gajab: रायपुर से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक बाबा के द्वारा पानी के उपर चलने के दावा किया था...

Oct 11, 2024 - 22:57
 0  4
बाबा ने किया पानी में चलने का दावा, तालाब में उतरते ही डूबने लगा, फिर… Video देख नहीं रोक पाएंगे हंसी

CG Ajab Gajab: रायपुर से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक बाबा के द्वारा पानी के उपर चलने के दावे को देखने के लिए तहसीलदार, पटवारी और थाना प्रभारी पहुंचे थे। साथ ही हजारों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ भी मौके पर थी। फिर क्या था बाबा भीड़ के सामने तालाब में जैसे ही उतरे तो पानी में चलने की बजाए तैरने लगे। बाबा जब डूबने लगे तो रेस्क्यू टीम के चार गोताखोरों ने तालाब में उतरकर उन्हें बाहर निकाला।

आपको बता दें कि ग्रामीणों के अनुसार ग्राम कठिया निवासी 42 वर्षीय शिवदास बंजारे एक माह पूर्व से अपने ऊपर दिव्य शक्ति होने का दावा कर रहे थे। गांव के घर में समाधि लिए हुए बिना तेल के खाना-पीना बनाने का दावा कर रहे थे।

गांव में जमकर फैलने लगी चमत्कार की बात

आग के अंगारों पर खुले पैर चलने की बात कह रहे थे। सब बातों को सुनकर भव्य चमत्कार की बात गांव में जमकर फैलने लगी। इसके बाद उनके दर्शन करने लोगों की भीड़ लगने लगी। मेला जैसा माहौल होने लगा। उसके बाद शिवदास ने गांव के तालाब के पानी के ऊपर चलकर एक छोर से दूसरे ओर (CG Ajab Gajab) जाने का दावा करने लगे। उसके बाद गांव में मीटिंग आयोजित की गई, सर्व समिति से गांव में कामधाम बंद रखने की बात कही गई। बाबा के दावा के बाद ग्राम के लोगों ने बैठक कर बाबा को तालाब पार करने के लिए 10 अक्टूबर का समय चुना था।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PoliceDost Police and Public Relations