CG NEWS 16 दिन से लापता मासूम बच्ची की नहीं मिली कोई सुराग, पता बताने पर 1 लाख रुपए देने की घोषणा
मुंगेली जिले के कोसाबाड़ी गांव से एक मासूम बच्ची 16 दिन से लापता है. जानकारी के अनुसार 7 साल की लाली गोस्वामी अपने घर में रात में सो रही थी लेकिन अचानक लापता हो गई
CG NEWS : मुंगेली जिले के कोसाबाड़ी गांव से एक मासूम बच्ची 16 दिन से लापता है. जानकारी के अनुसार 7 साल की लाली गोस्वामी अपने घर में रात में सो रही थी लेकिन अचानक लापता हो गई, जिसकी तलाश पिछले 16 दिन से जारी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने 7 अलग-अलग टीम गठित की है.ये टीमें आसपास के गांवों, शहरों, रेलवे स्टेशनों ,बस अड्डों (Bus Stands) और प्रमुख बाजारों में खोजबीन कर रही हैं. बच्ची की तस्वीरें भी सार्वजनिक स्थलों पर लगाई गई हैं ताकि कोई भी सूचना मिल सके.
वहीं उसे ढूढने या उसकी जानकारी देने वाले को प्रशासन से लेकर जनप्रतिनिधी ने ईनाम देने की घोषणा भी कर रखी है. मुंगेली एसपी ने अपनी तरफ से 10 हजार, बिलासपुर आईजी ने 30 हजार और लोरमी विधानसभा चुनाव के निर्दलीय प्रत्याशी कोमल राजपूत ने बच्ची का पता बताने पर 1 लाख रुपए देने की घोषणा की है. इस तरह मासूम बच्ची लाली का पता बताने वाले को कुल 1 लाख 40 हजार की राशि दी जाएगी.
What's Your Reaction?


