CG News: तहसील के पास खुद की बिल्डिंग नहीं, सरसींवा पहुंचे कलेक्टर ने देखी जमीन

CG News: सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में कलेक्टर की कमान संभालते ही डॉ. संजय कन्नौजे ने कामकाज की जमीनी हकीकत परखनी शुरू कर दी है। इसी सिलसिले में उनका बिलाईगढ़ इलाके में आकस्मिक दौरा हुआ। सरसींवा में कलेक्टर सीधे तहसील दफ्तर पहुंचे। अफसर-कर्मियों का फरियादियों से कैसा व्यवहार है! ये समझने वहां मौजूद किसानों और आमजनों से सीधे बात की।

May 3, 2025 - 08:21
 0  4
CG News: तहसील के पास खुद की बिल्डिंग नहीं, सरसींवा पहुंचे कलेक्टर ने देखी जमीन

CG News: सरसींवा. सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में कलेक्टर की कमान संभालते ही डॉ. संजय कन्नौजे ने कामकाज की जमीनी हकीकत परखनी शुरू कर दी है। इसी सिलसिले में उनका बिलाईगढ़ इलाके में आकस्मिक दौरा हुआ। सरसींवा में कलेक्टर सीधे तहसील दफ्तर पहुंचे। अफसर-कर्मियों का फरियादियों से कैसा व्यवहार है! ये समझने वहां मौजूद किसानों और आमजनों से सीधे बात की। उनकी समस्याएं पूछी। समाधान का हाल जाना। कामकाज की तकनीकी खामियां पकडऩे के लिए उन्होंने कोटवारों और वकीलों से भी बात की।
यह भी पढ़ें: CG Crime News: ड्राइवर को पीटा फिर थूककर चटाया… बदले में ठेकेदार, मैनेजर की ठुकाई

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर की नजर तहसील की जर्जर होती बिल्डिंग पर पड़ी। अफसरों ने बताया कि तहसील की अपनी बिल्डिंग नहीं है। अभी बस स्टैंड में व्यवस्था के तौर पर काम चला रहे है। तहसीलदार पूनम तिवारी ने बताया कि नई बिल्डिंग के लिए सरकार से बजट मंजूर हो गया है। जमीन भी तलाश ली गई है। इसके बाद कलेक्टर ने खुद भी मौके पर पहुंचकर चिन्हांकित जमीन का निरीक्षण किया। इलाके के लोगों के लिए आसान पहुंच के साथ चिन्हांकित जमीन से जुड़े और भी विषयों पर स्थानीय अफसरों से चर्चा की। कलेक्टर ने तहसीलदार को पीडब्ल्यूडी से भवन निर्माण की नस्ती की प्रगति की जानकारी लेने कहा है। सरसीवां के अलावा कन्नौजे ने भटगांव इलाके का भी दौरा किया। वहां भी सरकारी कामकाज को लेकर सीधे लोगों से फीडबैक लिया।

दफ्तर की टाइमिंग पर मैसेज साफ- इस पर कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं

सरकारी कामकाज में तेजी लाने के लिए कलेक्टर कन्नौजे मुख्यालय समेत पूरे जिले में दफ्तरों की टाइमिंग टाइट करने पर जोर दे रहे हैं। इस मामले में उन्होंने अमले को साफ संदेश दिया है कि किसी तरह की लापरवाही नहीं चलेगी। दफ्तर समय पर आना होगा। किसी की व्यक्तिगत लापरवाही का खामियाजा आम लोगों को न भुगतना पड़े, इसके लिए जिम्मेदारों को अफसर-कर्मियों के दफ्तर आने-जाने के समय की मॉनीटरिंग को कहा है। वहीं, सुशासन तिहार के तहत मिली शिकायतों की गहन जांच और उचित कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं।

राजस्व मामलों के निपटारे, रेकॉर्ड सुरक्षित रखने पर जोर

सरसींवा में कलेक्टर ने राजस्व अफसरों की अलग से बैठक ली। नामांतरण, फौती नामांतरण, सीमांकन, डायवर्सन, रेकॉर्ड दुरुस्तीकरण जैसे मामलों के बारे में पूछा। इन सभी मामलों को सही तरीके से पंजीबद्ध करते हुए इनके रेकॉर्ड सुरक्षित रखने पर जोर दिया। पेंडिंग मामलों को लेकर कलेक्टर का स्पष्ट मत है कि फरियादियों को फिजूल में चक्कर कटवाने से काम नहीं चलेगा। समय निर्धारित करते हुए सभी मामले सुलझाए जाएं। बता दें कि कलेक्टर बनने के बाद अपनी पहली टीएल बैठक में भी डॉ. कन्नौजे ने पेंडिंग राजस्व मामलों के निपटारे पर जोर दिया था।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow