Ujjain News: उद्यान विभाग की नर्सरी में छोड़ रखा था करंट, दो नीलगाय की मौत, DFO बोले- कार्रवाई करेंगे
उद्यान विभाग की नर्सरी के पास करंट से आज दो नीलगाय की मौत हो गई जहां उद्यान विभाग वालों ने आंवले के बगीचे में करंट के खुले तार छोड़ रखे थे। इस मामले की जानकारी लगते ही वन विभाग ने मृत नील गायों को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया है।
What's Your Reaction?


