Train canceled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 1 से 8 जून तक रद्द रहेंगीं ये 18 ट्रेनें, अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस का देखें शेड्यूल

Train calceled: 18 ट्रेनों को रद्द करने के अलावा 2 ट्रेनों को मार्ग किया गया परिवर्तित, झलवारा बनेगा नो एंट्री जोन

May 23, 2025 - 23:26
 0  5
Train canceled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 1 से 8 जून तक रद्द रहेंगीं ये 18 ट्रेनें, अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस का देखें शेड्यूल

बिश्रामपुर। आप अगर जून के पहले सप्ताह में ट्रेन से कहीं सफर पर जाने की सोच रहे हैं तो यह जानकारी आपके लिए जरूरी है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के एक आदेश (Train canceled) से हजारों लोगों की यात्रा योजनाओं पर असर पडऩे वाला है। दरअसल झलवारा रेलवे सेक्शन में होने जा रहे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से 1 जून से 8 जून तक 18 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। वहीं 2 ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है।

हम आपको बता दें कि रेलवे द्वारा किया जा रहा यह तकनीकी काम यात्रियों की सुरक्षा और भविष्य की सुविधा के लिए बेहद जरूरी है लेकिन इसका तत्कालिक असर लोगों की यात्राओं पर साफ दिखेगा। रेलवे द्वारा गाड़ी संख्या 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस को 2 से 7 जून तक रद्द (Train canceled) कर दिया गया है।

गाड़ी संख्या 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस को 3 से 8 जून तक रद्द (Train canceled) किया गया है। गाड़ी संख्या 11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस को 2, 4 और 6 जून को रद्द किया गया है। गाड़ी संख्या 11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस 3, 5 और 7 जून को रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 1 से 7 जून तक रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 3 से 9 जून तक रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 12535 लखनऊ-रायपुर एक्सप्रेस 2 और 5 जून को रद्द किया गया है। गाड़ी संख्या 12536 रायपुर-लखनऊ एक्सप्रेस को 3 और 6 जून को रद्द किया गया है।

गाड़ी संख्या 22867 दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 3 और 6 जून को रद्द रहेगी जबकि गाड़ी संख्या 22868 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस 4 और 7 जून को रद्द (Train canceled) रहेगी। गाड़ी संख्या 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस 1 जून को रद्द रहेगी।

ये भी पढ़ें: Anganwadi workers crying: Video: मंत्रियों के सामने फूट-फूटकर रोई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सुपरवाइजर पर लगाए गंभीर आरोप, हटाया गया

Train canceled: क्या है नॉन इंटरलॉकिंग कार्य

रेलवे में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य एक बेहद संवेदनशील और तकनीकी प्रक्रिया है। इसके तहत सिग्नलिंग और ट्रैक के बीच समन्वय को दुरुस्त किया जाता है। यह कार्य किसी नए प्लेटफॉर्म, यार्ड या लाइन के जोडऩे के समय होता है। हालांकि इस दौरान पूरे सेक्शन को ट्रेनों की आवाजाही (Train canceled) के लिए बंद कर दिया जाता है जिससे सुरक्षा बनी रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PoliceDost Police and Public Relations