Motivational news: रात में कोई भूखा पेट न सोए इसलिए महिलाएं 10 साल से जरूरतमंदों को खिला रही हैं खाना

Motivational news: महिलाएं अपने-अपने घरों से बनाकर लाती है भोजन और सप्ताह में 3 दिन रातों को भूखे व जरूरतमंदों को करातीं हैं भोजन

May 23, 2025 - 23:26
 0  8
Motivational news: रात में कोई भूखा पेट न सोए इसलिए महिलाएं 10 साल से जरूरतमंदों को खिला रही हैं खाना

अंबिकापुर. हम आए दिन अपने आसपास कई चीजों को देखते हैं। उनमें से कुछ चीजों की ओर हमारा ध्यान जाता है, हमारा मन भी करता है कि हम इस दिशा में कुछ करें लेकिन किसी न किसी वजह से नहीं कर पाते। वहीं कई लोग उन छोटी-छोटी चीजों को गंभीरता से लेते हैं और दृढ़ इच्छा शक्ति (Motivational news) के माध्यम से उस दिशा में काम भी करते हैं। ऐसा ही एक अहसास अंबिकापुर की समाज सेवी वंदना दत्ता को हुई। उन्हें लगा कि कई जरूरतमंदों को रात में भोजन नहीं मिल पाता है। इसके बाद उन्होंने भूखों को रात में खाना खिलाने की शुरुआत की। उनके इस कार्य में अन्य महिलाओं ने भी साथ दिया।

धीरे-धीरे महिलाओं की बढ़ती गई संख्या

वंदना दत्ता 10 वर्ष पूर्व अपने घर से चावल-दाल व सब्जी बनाकर कंपनी बाजार ले गईं और भूखों को खाना खिलाया। इसके बाद यह सिलसिला (Motivational news) आज तक जारी है। धीरे-धीरे इस उत्तम कार्य के लिए महिलाओं की संख्या बढ़ती गई।

Food for needy people
Vandana Dutta

कई लोगों ने दूरियां भी बना लीं लेकिन आज भी महिलाएं स्वयं से भोजन बनाकर सप्ताह में तीन दिन भोजन कराती हैं। समाज सेवी वंदना दत्ता का मानना है कि कोई भी व्यक्ति रात्रि में भूखा पेट न सोए, इसलिए हम सभी बहनें जरूरतमंदों को भोजन कराने के लिए उत्साहित (Motivational news) रहती हैं।

ये भी पढ़ें: CG crime: खेत में मिला ग्रामीण का शव, गांव वाले बोले- रेत तस्करों ने ट्रैक्टर से कुचलकर की है हत्या, पीएम में सामने आई ये बात

Motivational news: घर से तैयार कर लातीं हैं भोजन

वंदना दत्ता ने बताया कि इस कार्य का नाम रात्रिकालीन भोजन सेवा दिया गया है। इस कार्य में धीरे-धीरे महिला समाज सेवियों की संख्या संख्या बढक़र अब 20 हो गई हैं। महिलाओं द्वारा सप्ताह में 3 दिन सोमवार, बुधवार व शुक्रवार की रात भोजन कराया (Motivational news) जाता है।

Food for hungry people
Women who feeding food to needy people

महिलाएं अपने-अपने घरों से कुछ न कुछ बनाकर लातीं हैं और कंपनी बाजार में रहने वाले जरूरतमंदों को पंगत में बैठाकर खिलातीं हैं। यह सिलसिला 20 मई 2015 से चलता आ रहा है।

ये भी पढ़ें: Anganwadi workers crying: Video: मंत्रियों के सामने फूट-फूटकर रोई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सुपरवाइजर पर लगाए गंभीर आरोप, हटाया गया

50 लोगों को कराया जाता है भोजन

समाज सेवी वंदना दत्ता का कहना है कि सेवा भावी बहनों द्वारा अपने-अपने घरों से विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट भोजन तैयार कर लाया जाता है और सप्ताह में 3 दिन जरूरतमंदों को भोजन कराया (Motivational news) जाता है। लगभग 50 लोगों को भोजन कराया जाता है। यह उत्तम कार्य कोविड काल के दौरान भी नहीं बंद हुए थे। उस समय अति आवश्यकता थी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PoliceDost Police and Public Relations