सूरजपुर में क्राइम मीटिंग:डीआईजी ने की थानेवार समीक्षा, लंबित मामलों पर जल्द कार्रवाई के निर्देश
सूरजपुर जिला पुलिस कार्यालय में 30 मई 2025 को एक महत्वपूर्ण क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया। डीआईजी और एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने सभी थाना प्रभारियों के साथ व्यक्तिगत चर्चा की। उन्होंने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से हर थाना क्षेत्र के लंबित मामलों की समीक्षा की। डीआईजी ने विभागीय कार्यों में तेजी लाने और पारदर्शिता बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने नए आपराधिक कानूनों में शामिल तकनीकी नवाचारों का पालन करने पर जोर दिया। साथ ही अपराधों पर नियंत्रण के लिए प्रभावी रणनीति अपनाने को कहा। थाना प्रभारियों को कड़ी चेतावनी कुछ थानों में लक्ष्य प्राप्ति न होने पर डीआईजी ने संबंधित थाना प्रभारियों को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने लंबित मामलों को जल्द निपटाने के निर्देश दिए। बैठक में संवेदनशील मुद्दों पर बेहतर पुलिसिंग और तकनीक के उचित उपयोग पर भी चर्चा की गई।
What's Your Reaction?


