CG News: लखपति दीदी बनने की राह पर अग्रसर सरिता
Chhattisgarh: बिहान समूह से मिली नई पहचान, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन से शुरू किया ईंट निर्माण कार्य, सालाना दो लाख रुपए तक की हो रही आमदनी
CG News : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशा के अनुरूप छत्तीसगढ़ में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बिहान योजना के तहत उल्लेखनीय कार्य हो रहा है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (National Rural Livelihood Mission) के अंतर्गत जशपुर जिले की महिलाओं को स्व-सहायता समूहों से जोड़ा गया है, जिससे वे आर्थिक रूप से सशक्त होकर अपने और अपने परिवार के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रही हैं।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में प्रथम चरण में 5000 शिक्षकों की होगी भर्ती
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के मनोरा विकासखंड के ग्राम चड़िया की सरिता बाई आज लखपति दीदी बनने की राह पर हैं। उन्होंने बिहान योजना (Bihan Yojana) से जुड़कर पहले सीएलएफ के माध्यम से सीएफ राशि प्राप्त की, और बाद में प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना (Prime Minister Mudra Loan Scheme) के तहत जशपुर की बड़ौदा बैंक से एक लाख रुपए का ऋण लेकर ईंट निर्माण का कार्य शुरू किया। सरिता बाई बताती हैं कि समूह में शामिल होने के पहले वे आर्थिक रूप से बेहद कमजोर थीं। घर की चारदीवारी तक सीमित जीवन में बदलाव तब आया, जब उन्होंने स्व-सहायता समूह से जुड़ने का निर्णय लिया। समूह से उन्हें न केवल शासन की योजनाओं की जानकारी मिली, बल्कि आर्थिक सहयोग भी प्राप्त हुआ।
यह भी पढ़ें: बस्तर के गांव गांव में उन्नति की राह में बिछे IED को हटाएंगे
ईंट निर्माण कार्य की शुरुआत सरिता ने समूह से 60 हजार रुपए जोड़कर की। वर्तमान में वे कुल 1.60 लाख रुपए के निवेश से 70 हजार ईंटों का निर्माण कर चुकी हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) सहित अन्य निर्माण कार्यों के चलते ईंट की बढ़ती मांग का लाभ उन्हें मिल रहा है। वे बताती हैं कि इस कार्य से उन्हें सालाना दो लाख रुपए तक की आमदनी हो रही है। Lakhpati Didi सरिता ने यह भी बताया कि मुद्रा लोन लेने से पूर्व उन्हें साधन संस्था द्वारा आवश्यक प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया था, जिससे कार्य संचालन में उन्हें कोई कठिनाई नहीं हुई। वे पिछले तीन वर्षों से यह व्यवसाय सफलता पूर्वक कर रही हैं और अब अपने व्यवसाय को और विस्तार देने की योजना बना रही हैं। सरिता बाई की यह सफलता न केवल उनकी मेहनत का परिणाम है, बल्कि यह शासन की योजनाओं की सही दिशा में क्रियान्वयन और महिला सशक्तीकरण (Women Empowerment) की मिसाल भी है।
यह भी पढ़ें: प्रसंगवश: झूम कर बरसने वाले बदरा को व्यर्थ बहने ना दें, संरक्षित करें
What's Your Reaction?


