CG Murder Case: चाकू मारकर युवक की बेरहमी से हत्या, नशे के कारोबार से जुड़े हैं आरोपी, 22 पहले दी थी मारने की धमकी
CG Murder Case: एक युवक की बेरहमी से चाकू मारकर हत्या कर दी गई। आरोपियों ने युवक को कुछ दिन पहले ही जान से मारने की धमकी दी थी। अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
CG Murder Case: रायपुर तेलीबांधा इलाके में जमकर नशे का अवैध कारोबार चल रहा है। इसके चलते एक युवक की बेरहमी से चाकू मारकर हत्या कर दी गई। आरोपियों ने युवक को कुछ दिन पहले ही जान से मारने की धमकी दी थी। अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
पुलिस के मुताबिक, काशीराम नगर में बर्वे किराना स्टोर के पास मंगलवार की शाम राजा तांडेकर को विक्की उर्फ बड़ा मिर्ची और रोहन उर्फ छोटा मिर्ची ने घेर लिया। इसके बाद पुरानी बातों को लेकर चाकू से हमला कर दिया। चाकू से कई वार किए गए, जिससे राजा की मौत हो गई। इसके बाद दोनों आरोपी भाग निकले। बताया जाता है कि दोनों आरोपियों के नशे के कारोबार से संबंध हैं।
12 मई को भी दी थी धमकी
बताया जाता है कि आरोपियों ने 22 दिन पहले अर्थात 12 मई को युवक को जान से मारने की धमकी दी थी। उस दिन पीड़ितों ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। इसके बाद आरोपियों ने मौका पाकर युवक की हत्या कर दी।
यह भी पढ़े: रेड सिग्नल है गाड़ी रोको… यह सुकनर बदमाश ने सिपाहियों को रौंदा, वाहनों को भी मारी टक्कर, मची खलबली
तेलीबांधा के काशीराम नगर में चल रहा नशे का बड़ा कारोबार
सूत्रों के मुताबिक काशीराम नगर में गांजा और अन्य मादक पदार्थ का बड़ा कारोबार है। पुराने बदमाश बेखौफ होकर यह धंधा कर रहे हैं। तेलीबांधा पुलिस की पेट्रोलिंग से लेकर पुराने स्टॉफ को भी इसकी जानकारी है। लेकिन कार्रवाई नहीं की जा रही है। उल्लेखनीय है कि वीआईपी रोड के कई कैफे, रेस्टोरेंट, होटल-पब में देर रात तक शराब पिलाया जाती है। ओवरटाइम बार भी चलते हैं, लेकिन उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है। इसके चलते आपराधिक घटनाएं बढ़ती हैं।
What's Your Reaction?


