CG Cabinet Meeting: नवा रायपुर में बनेगा कलाग्राम, दामाखेड़ा का नाम अब कबीर धर्मनगर दामाखेड़ा… CM साय ने की घोषणा

CG Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में छत्तीसगढ़ की कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए बड़ा फैसला लिया गया।

Jun 5, 2025 - 11:27
 0  5
CG Cabinet Meeting: नवा रायपुर में बनेगा कलाग्राम, दामाखेड़ा का नाम अब कबीर धर्मनगर दामाखेड़ा… CM साय ने की घोषणा

CG Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में छत्तीसगढ़ की कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए बड़ा फैसला लिया गया। इसके तहत नवा रायपुर में प्रदेश के पहले कलाग्राम की स्थापना की जाएगी। इसके लिए संस्कृति विभाग को 10 एकड़ भूमि नि:शुल्क दी जाएगी।

हालांकि सरकार इस जमीन की प्रतिपूर्ति राशि नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण को भुगतान करेगी। यह कलाग्राम शिल्पकारों, लोक कलाकारों और परंपरागत कारीगरों के लिए एक समर्पित केंद्र होगा, जो सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देगा। साथ ही छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक समृद्धि को सुदृढ़ करेगा और स्थानीय कारीगरों एवं शिल्पकारों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अपनी कला को प्रदर्शित करने का एक स्थायी मंच भी प्रदान करेगा।

अब कबीर धर्मनगर दामाखेड़ा

कैबिनेट ने मुख्यमंत्री के घोषणानुसार ग्राम पंचायत दामाखेड़ा का नाम ‘‘कबीर धर्मनगर दामाखेड़ा‘‘ किए जाने का अनुमोदन किया है। बता दें मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 23 फरवरी 2024 को बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के सिमगा तहसील अंतर्गत दामाखेड़ा में आयोजित संत समागम समारोह ‘‘माघी मेला‘‘ में सम्मिलित होकर दामाखेड़ा का नाम कबीर धर्मनगर दामाखेड़ा नाम किए जाने की घोषणा की थी।

नवा रायपुर में बनेगी तीरंदाजी अकादमी

कैबिनेट ने नवा रायपुर अटल नगर में राष्ट्रीय स्तर की तीरंदाजी अकादमी की स्थापना करने भी मंजूरी दी है। इसके लिए बैठक में खेल एवं युवा कल्याण विभाग को 13.47 एकड़ भूमि नि:शुल्क आवंटित करने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई। इस अकादमी में आउटडोर व इनडोर (एसी) तीरंदाजी रेंज, उच्च प्रदर्शन केंद्र, छात्रावास एवं आवासीय सुविधा का निर्माण किया जाएगा। इससे छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय खेल मानचित्र पर और अधिक मजबूती से उभरेगा।

यह भी पढ़े: CG Cabinet Meeting: 3 साल बाद तबादलों पर लगी रोक हटी, बस्तर-सरगुजा में नई होम-स्टे नीति पर फैसला… CM साय ने लिए कई अहम फैसले

कबीरधाम के दो गांव का नाम बदला

कैबिनेट ने कबीरधाम जिले के दो गांव का नाम बदलने पर भी अपनी सहमति जताई है। इसके तहत कबीरधाम जिले के कवर्धा तहसील के ग्राम पंचायत गदहाभाठा का नाम परिवर्तन कर ग्राम पंचायत सोनपुर तथा बोड़ला तहसील के ग्राम पंचायत चण्डालपुर का नाम परिवर्तन कर ग्राम पंचायत चंदनपुर किए जाने का निर्णय लिया गया।

कोच भर्ती के लिए नियम किए शिथिल

कैबिनेट ने राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिए भी एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है। इसके तहत खेल एवं युवा कल्याण विभाग अंतर्गत प्रशिक्षक (कोच) के पद पर भर्ती के लिए राष्ट्रीय क्रीड़ा संस्था पटियाला से प्रशिक्षक के डिप्लोमा के मापदण्ड को एक वित्तीय वर्ष के लिए शिथिलीकरण करने का फैसला लिया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow