Chhattisgarh: कोकड़ी की महिलाएं कर रही सुपर फुड मुनगा की खेती, हो रही लाखों की कमाई, अब दे रहीं प्रशिक्षण
धमतरी जिले के कुरूद विकासखण्ड स्थित ग्राम पंचायत कोकड़ी की जय मां लक्ष्मी स्व सहायता समूह की अध्यक्ष रामेश्वरी साहू बतातीं हैं कि उनके समूह में 12 सदस्य हैं, जो मिल-जुलकर मुनगे की खेती कर रहीं हैं।
What's Your Reaction?


