सरगुजा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की करंट लगने से मौत:कुआं में टुल्लू पंप का कनेक्शन जोड़ने के दौरान हुई घटना
सरगुजा जिले के गणेशपुर में कुएं से पानी निकालने के लिए बिजली का कनेक्शन जोड़ने के दौरान करंट लगने से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बेहोश होकर गिर गई। परिजन उसे लेकर हॉस्पिटल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मामला लखनपुर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, ग्राम गणेशपुर निवासी पद्मा राजवाड़े (42 वर्ष) गांव के ही आमापारा आंगनबाड़ी केंद्र में कार्यकर्ता थी। 8 जून, रविवार की शाम लगभग 5 बजे पद्मा राजवाड़े घर की बाड़ी में स्थित कुआं में नहाने गई हुई थी। वह टुल्लू पंप चालू करने के लिए तार जोड़ने की कोशिश कर रही थी। इस दौरान उसे खुले तार से करंट का झटका लगा और वह गिर गई। अस्पताल पहुंचने से पहले हो गई मौत पद्मा राजवाड़े को कुएं के पास बेहोश पड़ा देख परिजन उसे लेकर लखनपुर हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। देर शाम हो जाने के कारण रविवार को शव मॉर्च्युरी में रखवा दिया गया। रविवार को शव का पोस्टमॉर्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया गया है। सोमवार को पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल पर जांच की। टुल्लू पंप को चालू करने के लिए खुले तार का हुक बनाया गया था। तार जोड़ने के दौरान संभवतः पद्मा का हाथ खुले तार में टच हो गया और उसे करंट का झटका लगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
What's Your Reaction?


