जेल की 22 फीट दीवार कूदकर भागा बंदी:चोरी के केस में एक माह पहले हुआ गिरफ्तार, जेल की सुरक्षा पर उठे सवाल, देर रात पकड़ाया आरोपी
बिलासपुर सेंट्रल जेल की सुरक्षा में सेंध मारकर एक युवक रविवार को 22 फीट दीवार कूदकर भाग निकला। करीब एक माह पहले उसे चोरी के केस में जेल भेजा गया था। जब तक गार्ड की नजर उस पर पड़ी, युवक कूद कर भाग निकला। जिसके बाद जेल प्रबंधन पूरे दिन उसकी तलाश करती रही। आखिरकार, देर शाम पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी गई, जिसके बाद रात में पुलिस ने उसे सरकंडा क्षेत्र से दबोच लिया और दोबारा जेल दाखिल कराया। घटना रविवार की है। दरअसल, मस्तूरी थाना क्षेत्र में हुई चोरी के एक केस में बीते 3 मई को गतौरा निवासी राजा गोंड (22) को पुलिस ने पकड़ा था। आरोपी से चोरी का माल बरामद कर उसे जेल दाखिल कराया गया था। इस दौरान युवक जेल में विचाराधीन बंदी के तौर पर रह रहा था। इस बीच रविवार को उसने सेंट्रल जेल अस्पताल वार्ड की छोटी दीवार पार की। इसके बाद 22 फीट की दूसरी दीवार पर चढ़कर बाहर की तरफ छलांग लगा दी। छलांग लगाते वालगार्ड रोशन साहू ने देखा और तत्काल व्हिसिल बजाकर दूसरे सुरक्षा प्रहरियों सूचना दी। जब तक सब जुटे बंदी फरार हो चुका था। जेल की दीवार में करंट फिर भी भाग निकला बंदी
जेल प्रबंधन दावा करता रहा है कि जेल की दीवार में 11KV करंट प्रवाहित तार बिछाया गया है। इसके बाद भी सभी सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए युवक 22 फीट दीवार में चढ़कर बाहर कूद गया। इस दौरान सुरक्षा प्रहरियों को इसकी भनक तक नहीं लगी। इससे जेल की सुरक्षा पर सवाल उठ रहा है। जेल अधीक्षक खोमेश मंडावी ने सहित अन्य अधिकारियों को दी गई। जिसके बाद पहले जेल प्रबंधन ने अपने स्तर पर उसकी तलाश की। लेकिन, वो नहीं मिला, जिसके बाद उन्होंने पुलिस और कंट्रोल को फोटो और जानकारी सांझा कर तलाश शुरू की। परिचित ने 112 को कॉल कर बंदी को पकड़वाया
जेल से भागगर बंदी राजा गोंड़ ग्राम बैमा पहुंचा गया। उसे देखकर परिचित भी घबरा गया। तत्काल उसने बिना उसे बताए ग्रामीणों को सूचना दी। जिसके बाद सभी ने 112 को कॉल कर गांव में बुलाया और बंदी को 112 के सुपुर्द किया। 112 ने देर रात बंदी लेकर सेंट्रल जेल पहुंची, तब कहीं जाकर जेल के अधिकारियों ने राहत की सांस ली।
बिलासपुर सेंट्रल जेल की सुरक्षा में सेंध मारकर एक युवक रविवार को 22 फीट दीवार कूदकर भाग निकला। करीब एक माह पहले उसे चोरी के केस में जेल भेजा गया था। जब तक गार्ड की नजर उस पर पड़ी, युवक कूद कर भाग निकला। जिसके बाद जेल प्रबंधन पूरे दिन उसकी तलाश करती रही। आखिरकार, देर शाम पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी गई, जिसके बाद रात में पुलिस ने उसे सरकंडा क्षेत्र से दबोच लिया और दोबारा जेल दाखिल कराया। घटना रविवार की है। दरअसल, मस्तूरी थाना क्षेत्र में हुई चोरी के एक केस में बीते 3 मई को गतौरा निवासी राजा गोंड (22) को पुलिस ने पकड़ा था। आरोपी से चोरी का माल बरामद कर उसे जेल दाखिल कराया गया था। इस दौरान युवक जेल में विचाराधीन बंदी के तौर पर रह रहा था। इस बीच रविवार को उसने सेंट्रल जेल अस्पताल वार्ड की छोटी दीवार पार की। इसके बाद 22 फीट की दूसरी दीवार पर चढ़कर बाहर की तरफ छलांग लगा दी। छलांग लगाते वालगार्ड रोशन साहू ने देखा और तत्काल व्हिसिल बजाकर दूसरे सुरक्षा प्रहरियों सूचना दी। जब तक सब जुटे बंदी फरार हो चुका था। जेल की दीवार में करंट फिर भी भाग निकला बंदी
जेल प्रबंधन दावा करता रहा है कि जेल की दीवार में 11KV करंट प्रवाहित तार बिछाया गया है। इसके बाद भी सभी सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए युवक 22 फीट दीवार में चढ़कर बाहर कूद गया। इस दौरान सुरक्षा प्रहरियों को इसकी भनक तक नहीं लगी। इससे जेल की सुरक्षा पर सवाल उठ रहा है। जेल अधीक्षक खोमेश मंडावी ने सहित अन्य अधिकारियों को दी गई। जिसके बाद पहले जेल प्रबंधन ने अपने स्तर पर उसकी तलाश की। लेकिन, वो नहीं मिला, जिसके बाद उन्होंने पुलिस और कंट्रोल को फोटो और जानकारी सांझा कर तलाश शुरू की। परिचित ने 112 को कॉल कर बंदी को पकड़वाया
जेल से भागगर बंदी राजा गोंड़ ग्राम बैमा पहुंचा गया। उसे देखकर परिचित भी घबरा गया। तत्काल उसने बिना उसे बताए ग्रामीणों को सूचना दी। जिसके बाद सभी ने 112 को कॉल कर गांव में बुलाया और बंदी को 112 के सुपुर्द किया। 112 ने देर रात बंदी लेकर सेंट्रल जेल पहुंची, तब कहीं जाकर जेल के अधिकारियों ने राहत की सांस ली।