वाटरफॉल में डूबकर CA छात्र की मौत:फिसलकर गहरे पानी में गिरा; गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में सड़क हादसे में युवक ने गवाई जान

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल माई का मड़वा में एक हादसा हुआ है। रायपुर में CA की पढ़ाई कर रहे 22 वर्षीय प्रांजल नामदेव की जलप्रपात में डूबने से मौत हो गई। घटना 8 जून की शाम की है। प्रांजल अपने परिवार के साथ माई का मड़वा घूमने गए थे। तभी हादसा हुआ। वहीं, जिले के सारबहरा गांव निवासी शिवम धवारिया (27) की सड़क हादसे में मौत हो गई। 8 जून को गौरेला से वह अपने घर सारबहरा सरकारी टोला जा रहे थे। इस दौरान उनकी बाइक सड़क किनारे खड़ी एक जेसीबी से टकरा गई। वहीं, पेंड्रा थाना क्षेत्र के करगीखुर्द गांव में 35 साल के महिपाल सिंह की तालाब में डूबने से मौत हो गई। 7 जून की रात पति-पत्नी तालाब की ओर गए थे। मृतक के भाई मथुरा प्रसाद के मुताबिक, तालाब पर पति-पत्नी के बीच कुछ विवाद हुआ था। अगले दिन तालाब में उनकी लाश मिली। माई का मड़वा जलप्रपात में डूबने से युवक की मौत प्रांजल अपने परिवार के साथ माई का मड़वा घूमने गए थे। यह स्थल जंगल के अंदर एक दुर्गम इलाके में स्थित है। यहां बड़ी-बड़ी चट्टानों के बीच एक छोटा जलप्रपात है। घूमने के दौरान प्रांजल का पैर फिसल गया। वह गहरे पानी में जा गिरे। तैरना नहीं आने के कारण वह डूब गए। परिवार के सदस्यों ने उन्हें पानी से बाहर निकाला। तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गौरेला पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस दुखद घटना से परिवार के सदस्य सदमे में हैं। सड़क हादसे में युवक की मौत हादसे में मृत पड़े शिवमका शव देखा तो आसपास के लोगों ने 112 की मदद से को जिला अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें बिलासपुर रेफर किया। सिर और पैर में गंभीर चोटों के कारण रास्ते में ही शिवम की मौत हो गई। पुलिस ने मेमो के आधार पर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। शिवम अपनी मां का इकलौता सहारा था। उनके पिता की पहले ही मौत हो चुकी थी। अब शिवम की मौत के बाद उनकी मां अकेली रह गई हैं। तालाब किनारे मिला लाश तालाब किनारे मिली लाश मामले में परिजनों ने इस घटना को लेकर हत्या या आत्महत्या की आशंका जताई है। सूचना मिलने पर पेंड्रा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पेंड्रा थाना के विवेचक बी.आर. साहू ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस परिजनों के बयान दर्ज कर सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

Jun 9, 2025 - 14:27
 0  4
वाटरफॉल में डूबकर CA छात्र की मौत:फिसलकर गहरे पानी में गिरा; गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में सड़क हादसे में युवक ने गवाई जान
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल माई का मड़वा में एक हादसा हुआ है। रायपुर में CA की पढ़ाई कर रहे 22 वर्षीय प्रांजल नामदेव की जलप्रपात में डूबने से मौत हो गई। घटना 8 जून की शाम की है। प्रांजल अपने परिवार के साथ माई का मड़वा घूमने गए थे। तभी हादसा हुआ। वहीं, जिले के सारबहरा गांव निवासी शिवम धवारिया (27) की सड़क हादसे में मौत हो गई। 8 जून को गौरेला से वह अपने घर सारबहरा सरकारी टोला जा रहे थे। इस दौरान उनकी बाइक सड़क किनारे खड़ी एक जेसीबी से टकरा गई। वहीं, पेंड्रा थाना क्षेत्र के करगीखुर्द गांव में 35 साल के महिपाल सिंह की तालाब में डूबने से मौत हो गई। 7 जून की रात पति-पत्नी तालाब की ओर गए थे। मृतक के भाई मथुरा प्रसाद के मुताबिक, तालाब पर पति-पत्नी के बीच कुछ विवाद हुआ था। अगले दिन तालाब में उनकी लाश मिली। माई का मड़वा जलप्रपात में डूबने से युवक की मौत प्रांजल अपने परिवार के साथ माई का मड़वा घूमने गए थे। यह स्थल जंगल के अंदर एक दुर्गम इलाके में स्थित है। यहां बड़ी-बड़ी चट्टानों के बीच एक छोटा जलप्रपात है। घूमने के दौरान प्रांजल का पैर फिसल गया। वह गहरे पानी में जा गिरे। तैरना नहीं आने के कारण वह डूब गए। परिवार के सदस्यों ने उन्हें पानी से बाहर निकाला। तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गौरेला पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस दुखद घटना से परिवार के सदस्य सदमे में हैं। सड़क हादसे में युवक की मौत हादसे में मृत पड़े शिवमका शव देखा तो आसपास के लोगों ने 112 की मदद से को जिला अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें बिलासपुर रेफर किया। सिर और पैर में गंभीर चोटों के कारण रास्ते में ही शिवम की मौत हो गई। पुलिस ने मेमो के आधार पर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। शिवम अपनी मां का इकलौता सहारा था। उनके पिता की पहले ही मौत हो चुकी थी। अब शिवम की मौत के बाद उनकी मां अकेली रह गई हैं। तालाब किनारे मिला लाश तालाब किनारे मिली लाश मामले में परिजनों ने इस घटना को लेकर हत्या या आत्महत्या की आशंका जताई है। सूचना मिलने पर पेंड्रा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पेंड्रा थाना के विवेचक बी.आर. साहू ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस परिजनों के बयान दर्ज कर सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PoliceDost Police and Public Relations