CG DSP Posting: नक्सल प्रभावित इलाकों में 21 डीएसपी की तैनाती, सरकार का बड़ा फैसला
CG DSP Posting: राज्य पुलिस के अफसरों का कहना है कि गृह विभाग से जब प्रॉपर आदेश निकलेगा, उसमें कई डीएसपी को बस्तर में पदस्थ किया जा सकता है।
CG DSP Posting: इंस्पेक्टर से प्रमोट किए गए 21 डीएसपी को नक्सली प्रभावित क्षेत्रों में पदस्थ किया गया है। इनमें से 62 साल के कुंजबिहारी नागे का नाम भी शामिल है। डीजीपी अरूण देव गौतम द्वारा इसका आदेश जारी किया गया है। साथ ही उक्त सभी अफसरों को 13 जून को बस्तर आईजी पी सुंदरराज के समक्ष उपस्थिति दर्ज कराने कहा गया है।
CG DSP Posting: गृह विभाग से दी जाएगी सभी की नई पोस्टिंग
जारी आदेश के अनुसार, सभी डीएसपी को एक माह के लिए नक्सल प्रभावित बीजापुर, सुकमा, नारायणपुर, बस्तर में इनडक्शन ब्रीफिग सेशन के तहत ड्यूटी पर भेजा जा रहा है। इस दौरान सभी बस्तर रेंज के आईजी के अधीन काम करेंगे। पिछले सप्ताह इंस्पेक्टर से डीएसपी पदोन्नत होने वाले 46 में 21 पुलिस अधिकारियों को पुलिस मुख्यालय ने एक महीने के लिए बस्तर के नक्सल प्रभावित विभिन्न जिलों में पोस्टिंग दी है।
हालांकि, महीने भर बाद सभी की वापसी को लेकर संशय है। गृह विभाग से आदेश जारी होने में विलंब को देखते अस्थाई आदेश निकाल जाने की आशंका जताई जा रही है। राज्य पुलिस के अफसरों का कहना है कि गृह विभाग से जब प्रॉपर आदेश निकलेगा, उसमें कई डीएसपी को बस्तर में पदस्थ किया जा सकता है। बता दें कि एक महीने के बाद फिर गृह विभाग से सभी की नई पोस्टिंग दी जाएगी।
अगले महीने रिटायरमेंट
CG DSP Posting: पदोन्नति पाने वालों में नवपदोन्नत डीएसपी कुंजबिहारी नागे भी शामिल हैं। वे 83 बैच के सब इंस्पेक्टर हैं। अगले महीने जुलाई में उनका रिटायरमेंट है। जाहिर है, अगले महीने वह 62 साल के हो जाएंगे। वैसे भी अगर रिटायरमेंट में कम समय बचा हो तो ट्रांसफर नहीं किया जाता। पुलिस मुख्यालय ने कुंजबिहारी को भी बस्तर भेजने का आदेश निकाल दिया है। पुलिस अधिकारियों का भी मानना है कि ये चूकवश हुआ होगा, आमतौर पर रिटायरमेंट से महीना भर पहले बाहर पोस्टिंग नहीं दी जाती।
What's Your Reaction?


