CG SCAM : नौकरी दिलाने के नाम पर कांस्टेबल ने ठगे 16 लाख, हाईकोर्ट में पोस्टिंग का दिया झांसा
छत्तीसगढ़ में एक कांस्टेबल ने हाईकोर्ट में नौकरी लगवाने का झांसा देकर युवक से 16 लाख रुपये ठग लिए। ठगी के इस मामले में पुलिस जांच कर रही है। जानिए कैसे रची गई ठगी की साजिश।

BILASPUR NEWS: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में बटालियन के एक आरक्षक ने तीन युवकों को नौकरी लगाने का झांसा देकर 16 लाख रुपए की ठगी की.पैसे लेकर आरक्षक पिछले 18 महीने से फरार है. ठगी के शिकार लोगों ने इस मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई.पुलिस ने आरोपी आरक्षक पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है. मामला सकरी थाना क्षेत्र का है.
बताया जा रहा है कि डोमन पाटिल सकरी बटालियन में कॉन्स्टेबल के पद पदस्थ है जिसकी पहचान ग्राम घुरू निवासी मोहम्मद शहबाज खान, मनीष कौशिक और विकास कौशिक से हुई. डोमन ने अपने रिश्तेदार की पहुँच हाईकोर्ट में होने की बात कहकर तीनो को नौकरी लगाने का झांसा दिया. इसके एवज में उसने पैसे की मांग रखी.तीनो युवक डोमन की बातों में आ गये और उसे पैसे दे दिए.
पैसे लेकर आरक्षक फरार
युवकों ने बताया कि पैसे लेकर आरक्षक फरार हो गया उन्होंने उसकी तलाश भी की.कई बार बटालियन भी गए. लेकिन वह कही मिला.जिससे परेशान होकर युवकों ने मामले की शिकायत पुलिस से की. डोमन मूल रूप से बेमेतरा जिले के ग्राम करामाल का रहने वाला है. वह अपने गांव में भी नहीं है. फिलहाल, पुलिस केस दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है.
What's Your Reaction?






