CG Electricity Bill: उपभोक्ताओं को लगेगा 'बिजली का झटका', बिल में जुड़ेगा 7.32 प्रतिशत FPPAS शुल्क
छत्तीसगढ़ के विद्यूत उपभोक्ताओं ने मई महीने के बिल में 7.32 प्रतिशत अधिभार शुल्क देना पड़ेगा। सरकार की ओर से यह मई के बिल पर एफपीपीएएस शुल्क लगाया गया है। वहीं कंपनी की ओर से अभी और टैरिफ बढ़ाने की मांग की गई है। लेकिन यह नियामक आयोग तय करेगा।
छत्तीसगढ़ के विद्यूत उपभोक्ताओं ने मई महीने के बिल में 7.32 प्रतिशत अधिभार शुल्क देना पड़ेगा। सरकार की ओर से यह मई के बिल पर एफपीपीएएस शुल्क लगाया गया है। वहीं कंपनी की ओर से अभी और टैरिफ बढ़ाने की मांग की गई है। लेकिन यह नियामक आयोग तय करेगा। What's Your Reaction?


