ब्रेन स्ट्रोक का खतरा चार गुना बढ़ा, पहचान के लिए याद रखें BE-FAST फार्मूला…
CG News: रायपुर के रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में डॉ. संजय शर्मा ने ब्रेन स्ट्रोक पर जागरूकता के लिए रविवार को विशेष वार्ता आयोजित की। वे न्यूरोलॉजी विभाग के सीनियर कंसलटेंट और न्यूरोफिजिशियन हैं।
CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में न्यूरोलॉजी विभाग के सीनियर कंसलटेंट व न्यूरोफिजिशियन डॉ. संजय शर्मा ने रविवार को ब्रेन स्ट्रोक पर जागरूकता लाने के लिए विशेष वार्ता आयोजित की। उन्होंने बताया कि दुनियाभर में हर 6 में से 1 व्यक्ति में स्ट्रोक की आशंका रहती थी, लेकिन आज स्थिति गंभीर हो चुकी है। अब हर 4 में से 1 व्यक्ति को स्ट्रोक आने की आशंका है।
यह भी पढ़ें: CG News: लक्ष्मी नारायण मंदिर में गंगा आरती, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, देखें…
CG News: बचाने के लिए 4 घंटे का समय गोल्डन पीरियड
यह खतरा तेजी से निम्न और मध्यम-आय वाले देशों में बढ़ रहा है। लगभग हर परिवार में डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियां आम हो चुकी हैं। इस कारण ऐसे मरीजों में स्ट्रोक का खतरा 4 गुना बढ़ जाता है। इसकी रोकथाम के लिए प्रबंधन रणनीतियों, जैसे जीवनशैली में बदलाव और साक्ष्य-आधारित उपचार महत्वपूर्ण है। न्यूरोफिजिशियन डॉ. शर्मा ने बताया कि स्ट्रोक के मामलों में वृद्धि हुई है।
विश्वभर में ब्रेन स्ट्रोक के कितने मामलों मेें कितनी वृद्धि (1990 से 2020 तक)
70त्न की वृद्धि हुई ब्रेन स्ट्रोक के नए मामलों में।
43त्न की वृद्धि ब्रेन स्ट्रोक से होने वाली मौतों में।
102त्न की वृद्धि ऐसे लोग जो स्ट्रोक झेलकर जीवित हैं।
ये लक्षण दिखे तो तुरंत पहुंचे अस्पताल
स्ट्रोक के लक्षण पहचान कर तुरंत 3-4 घंटे में अस्पताल पहुंचाने से जिंदगी बचाई जा सकती है। इसके लिए BE-FAST का फार्मूला याद रखें।
B – Balance: अचानक चक्कर आना या संतुलन बिगड़ना
E – Eyes: अचानक दृष्टि में बदलाव।
F – Face: चेहरे का एक तरफ झुक जाना
A – Arm : एक बांह में कमजोरी या सुन्नपन
S – Speech: बोली में अस्पष्टता या न बोल पाना
T – Time: तुरंत अस्पताल पहुंचें।
What's Your Reaction?


