CG News: स्कूल के सामने शराब की अवैध दुकान, आबकारी विभाग की कार्रवाई देखने लगी भीड़

CG News:आबकारी विभाग की टीम जीप में क्या ले गईं वही जानें पर खुलेआम जिस तरह से शराब की बिक्री बदनारा, माल्दा एव केशला में हो रहा है यह क्षेत्र के लिए अशुभ संकेत है।

Jun 16, 2025 - 14:32
 0  5
CG News: स्कूल के सामने शराब की अवैध दुकान, आबकारी विभाग की कार्रवाई देखने लगी भीड़

CG News: नवागढ़ विधानसभा में खाने का ठिकाना भले न हो पीने का ठिकाना हर चार कदम पर है। शनिवार की शाम आबकारी विभाग की टीम ग्राम बदनारा पहुंची। स्कूल के निकट एक अवैध शराब बिक्री की ठिकाने पर दबिश दी। टीम जिस समय आई उस समय बड़ी संख्या में पियक्कड़ मौजूद थे। जब तलाशी चली तो लोगो का मेला लग गया।

यह भी पढ़ें: CG School Open 2025: आज से स्कूलों में नया सत्र शुरू, बच्चों के स्वागत को तैयार स्कूल

शाम सात बजे के बाद बोरी भरकर आबकारी विभाग की टीम जीप में क्या ले गईं वही जानें पर खुलेआम जिस तरह से शराब की बिक्री बदनारा, माल्दा एव केशला में हो रहा है यह क्षेत्र के लिए अशुभ संकेत है। राज्य सरकार राजस्व वृद्धि के लिए खंडसरा एवं छिरहा में शराब दुकान के लिए सर्व सुविधायुक्त जगह की तलाश कर रही है। हो सकता है एक जुलाई को दो बड़ी सौगात क्षेत्र को मिल जाए।

अशांत हुआ क्षेत्र

जिला पंचायत सदस्य सुशीला जोशी ने पूरे विधानसभा क्षेत्र में शराब की अवैध बिक्री पर नाराजगी जताते हुए कहा कि जो कुछ हो रहा है यह क्षेत्र के लिए ठीक नहीं है। आबकारी विभाग के सभी दुकानों में सीसी कैमरा लगा है, जो पेटी-पेटी शराब आ रही है। यस किस विमान से आ रही है विभाग पता करे। जोशी ने कहा क्षेत्र अशांत हो गया है जनता नाराज हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PoliceDost Police and Public Relations