Monsoon 2025: बरसात से पहले ही 85 से अधिक परिवारों में फैली दहशत, सामने आई ये बड़ी वजह

Monsoon 2025: पूरे प्रदेश में मानसून का इंतजार हो रहा है। खासकर किसान वर्ग आसमान की ओर निहार रहे हैं, लेकिन एक गांव ऐसा भी है जो बरसात से पहले ही दहशत में है..

Jun 16, 2025 - 14:32
 0  4
Monsoon 2025: बरसात से पहले ही 85 से अधिक परिवारों में फैली दहशत, सामने आई ये बड़ी वजह

Monsoon 2025: बरसात का मौसम आने वाला है और जहां एक ओर किसान बारिश की प्रतीक्षा में हैं, वहीं केशकाल ब्लॉक के ग्राम आंवरी के ग्रामीणों में बरसात की चिंता गहराने लगी है। गांव के टिप पारा में रहने वाले 85 से अधिक परिवारों का नाला पार करना अब भी एक गंभीर समस्या बनी हुई है, क्योंकि पिछले साल ध्वस्त हुई पुलिया आज तक नहीं बन पाई है।

Monsoon 2025: बच्चों की पढ़ाई प्रभावित

ग्रामीणों का कहना है कि लगभग 15 वर्ष पूर्व बनाई गई पुलिया पिछले साल की बारिश में ढह गई थी, जिससे गांव का मुख्य मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया। इससे ना केवल आमजन की दैनिक गतिविधियों में बाधा उत्पन्न हुई, बल्कि स्कूली बच्चों की पढ़ाई भी बुरी तरह प्रभावित हुई। खासपारा स्थित मिडिल स्कूल और अरंडी व केशकाल के हाईस्कूल व हायर सेकंडरी स्कूल तक पहुंचने में छात्रों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से निवेदन किया है कि इसकी मरम्मत हो ताकि लोग नाला पार कर गतिविधियां पूरी कर सकें।

यह भी पढ़ें: Monsoon 2025: मानसून ने पकड़ी रफ्तार! रायपुर-दुर्ग समेत 14 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, 60 किमी रहेगी हवा की रफ्तार

कामचलाऊ मरम्मत की उठी मांग

गांववालों की एक ही गुजारिश है कि जब तक नया पुल नहीं बनता, तब तक ध्वस्त पुलिया की मरम्मत कर कामचलाऊ व्यवस्था की जाए ताकि बरसात के दौरान लोगों को कुछ राहत मिल सके।

ग्रामीणों ने की थी कई बार मांग, अब भी इंतजार

गांव वालों ने बताया कि उन्होंने जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से कई बार नया पुल बनाने की मांग की है। लिखित आवेदन भी दिए गए हैं। केशकाल विधायक ने नया पुल निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजा और स्वीकृति भी मिल गई है। लेकिन फिलहाल निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के मौसम में खेतों तक ट्रैक्टर, खाद-बीज आदि ले जाना लगभग असंभव हो जाएगा। बच्चों की शिक्षा फिर से बाधित होगी और बीमारी जैसी आपात स्थितियों में गांव से बाहर निकलना बेहद मुश्किल हो जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PoliceDost Police and Public Relations