नशे में धुत युवक ने बुजुर्ग महिला को मार डाला:खेत में काम करते समय कुदाली से किया वार; तालाब में नहाते हुए पकड़ाया आरोपी

छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में नशे में धुत युवक ने बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी। घटना लालपुर थाना क्षेत्र की है। पेण्ड्रीतालाब गांव में रविवार सुबह 6 बजे के करीब एक नशेड़ी युवक ने 62 वर्षीय बुजुर्ग महिला के सिर पर कुदाल से हमला कर दिया। मृतिका की पहचान मनोहरपुर निवासी सोनिया साहू के रूप में हुई है। वह अपने खेत में काम कर रही थी। इसी दौरान तेली मोहतरा गांव का 22 वर्षीय भगवंता साहू वहां पहुंचा। उसने महिला से कुदाली छीन ली और उसी से उनके सिर पर वार कर दिया। इस हमले में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस आरोपी को तालाब में नहाते समय पकड़ा हत्या के बाद आरोपी पास के तालाब में नहाने लगा। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी नशे का आदी है। उसकी इस आदत से उसका परिवार भी परेशान है। पुलिस ने मृतिका का पंचनामा कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए लोरमी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है। मामले में प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।

Jun 16, 2025 - 14:33
 0  3
नशे में धुत युवक ने बुजुर्ग महिला को मार डाला:खेत में काम करते समय कुदाली से किया वार; तालाब में नहाते हुए पकड़ाया आरोपी
छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में नशे में धुत युवक ने बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी। घटना लालपुर थाना क्षेत्र की है। पेण्ड्रीतालाब गांव में रविवार सुबह 6 बजे के करीब एक नशेड़ी युवक ने 62 वर्षीय बुजुर्ग महिला के सिर पर कुदाल से हमला कर दिया। मृतिका की पहचान मनोहरपुर निवासी सोनिया साहू के रूप में हुई है। वह अपने खेत में काम कर रही थी। इसी दौरान तेली मोहतरा गांव का 22 वर्षीय भगवंता साहू वहां पहुंचा। उसने महिला से कुदाली छीन ली और उसी से उनके सिर पर वार कर दिया। इस हमले में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस आरोपी को तालाब में नहाते समय पकड़ा हत्या के बाद आरोपी पास के तालाब में नहाने लगा। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी नशे का आदी है। उसकी इस आदत से उसका परिवार भी परेशान है। पुलिस ने मृतिका का पंचनामा कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए लोरमी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है। मामले में प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PoliceDost Police and Public Relations