रायपुर के 36 आत्मानंद स्कूल में 250 शिक्षकों के पद खाली, नहीं हो पा रही पढ़ाई, प्राचार्यों ने कहा- हम कुछ नहीं कर सकते
Atmanand School: अभिभावकों की परेशानी पर प्राचार्यों का कहना है कि शिक्षक कम है तो उसमें हम कुछ नहीं कर सकते, आप देख लीजिए और टीसी निकाल लीजिए।
Atmanand School: स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में शिक्षकों की कमी का असर बच्चों पर पड़ रहा है। इसके चलते अभिभावक भी काफी परेशान है। सबसे ज्यादा परेशानी 11वीं और 12वीं में पढ़ने वाले बच्चों की है। उन्हें पढ़ाई के साथ प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करनी होती है। अभिभावकों की परेशानी पर प्राचार्यों का कहना है कि शिक्षक कम है तो उसमें हम कुछ नहीं कर सकते, आप देख लीजिए और टीसी निकाल लीजिए।
Atmanand School: भर्ती को लेकर काई प्लान नहीं
रायपुर जिले में संचालित 36 स्वामी आत्मानंद स्कूलों में लगभग 250 शिक्षकों के पद खाली है। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी ऑफिस में शिक्षकों की भर्ती को लेकर कोई प्लान ही नहीं है। उनका कहना है कि अभी कोई भी ऐसी प्लान नहीं है। ऐसे में बच्चों की परेशानी और बढ़ती हुई नजर आ रही है।
यह भी पढ़ें: हाल ए उत्कृष्ट आत्मानंद स्कूल.. भर्ती के फर्जी मामले, न मिल रही सैलरी और न बच्चों के लिए कोई सुविधा
मुख्य विषय के शिक्षक ही नहीं
अभिभावकों का कहना हम क्या करें, प्रिंसिपल बात नहीं करते: जानकारी के अनुसार, गुरुनानक चौक स्थित निवेदिता शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य आरडी वर्मा ने अभिभावकों को उनके बच्चों की टीसी ले जाने की बात तक कह दी है। अभिभावकों ने बताया कि स्कूल में 11वीं और 12वीं के मुख्य विषय के ही शिक्षक नहीं है। इसके कारण हम प्राचार्य से बात करने गए थे जिस पर उन्होंने साफ कह दिया कि आप टीसी निकलवा सकते हैं। वहीं प्राचार्य अभिभावकों से बात तक नहीं करते हैं। इससे भी काफी सारे अभिभावकों में उनको लेकर नाराजगी है।
मुख्य विषय के ही शिक्षक नहीं
स्वामी आत्मानंद स्कूल के कई शालाओं में तो मुख्य विषय जैसे कॉमर्स, मैथ्स, कैमेस्ट्री जैसे विषय के ही शिक्षक नहीं है। ऐसे में ऐसे छात्र-छात्राएं जो प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि जेईई, नीट जैसी प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए इन विषयों में पकड़ अच्छा होना बहुत जरूरी होता है।
ऐसा है स्कूलों का हाल
11वीं व 12वीं में ही इन विषयों में कमजोर होंगे जो इसका असर उनके भविष्य पर पड़ेगा। जानकारी के अनुसार, निवेदिता स्कूल में मुख्य विषय के ही तीन-चार शिक्षक नहीं है, बीपी पुजारी स्कूल में चार शिक्षकों की कमी है, आरडी तिवारी में भी दो से तीन शिक्षकों की कमी है। ऐसे ही सभी आत्मानंद स्कूलों में शिक्षकों की कमी देखी जा सकती है।
मांग पत्र दे रहे, पर भर्ती नहीं
स्कूल के प्राचार्य ने बताया कि स्कूल की ओर से मांग पत्र में रिक्त पदों की जानकारी दी जाती है और नए शिक्षकों की मांग की जाती है। शिक्षा विभाग की ओर से ही भर्ती नहीं की जा रही है। नियुक्ति न होने के कारण साल भर इसका प्रभाव पड़ता है। शिक्षकों को सिलेबस पूरा कराने के लिए दूसरी क्लास भी लेनी पड़ती है।
रायपुर एडीईओ कलावती भगत ने कहा कि स्वामी अआत्मानंद स्कूल में शिक्षकों की भर्ती के लिए अभी कोई प्लान नहीं है। अभी कुछ भी नहीं किया जा रहा है।
What's Your Reaction?


