शासकीय काकतीय पीजी कॉलेज में एडमिशन शुरू, 25 जून लास्ट डेट, जानें डिटेल्स

GKPGC Admission 2025: आगामी वर्षों में डीबीटी स्टार कॉलेज के रूप में उन्नयन किया जाएगा। डीबीटी बीरैक योजना के अंतर्गत छात्रों को इनक्यूबेशन केंद्र के माध्यम से उद्यम के लिए प्रशिक्षण देना प्रस्तावित है।

Jun 18, 2025 - 13:09
 0  3
शासकीय काकतीय पीजी कॉलेज में एडमिशन शुरू, 25 जून लास्ट डेट, जानें डिटेल्स

GKPGC Admission 2025: शासकीय काकतीय पीजी कालेज में शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया आरंभ हो गई है। कालेज में बीए, बीएससी., बीकॉम., एलएलबी., एमए, एमएससी, एमकॉम. एलएलएम एवं पीजीडीसीए जैसे पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं।

प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया यह पीजी कालेज विद्यार्थियों को समग्र विकास, शोध क्षमताओं, व्यावसायिक दक्षताओं और जीवनोपयोगी कौशलों से सुसज्जित करता है। बस्तर संभाग में इकलौता कॉलेज है जो राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप चार वर्षीय शोध आधारित स्नातक डिग्री प्रदान कर रहा।

यह भी पढ़ें: CG News: पीजी कोर्स में गाइड की कमी, मेडिकल कॉलेज में 3 छात्रों के लिए एक गाइड…

GKPGC Admission 2025: इसके अंतर्गत शोध आधारित शिक्षा, प्रायोगिक प्रशिक्षण, और रोजगारोन्मुखी दक्षता विकास को विशेष प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि महाविद्यालय में इंडस्ट्री लिंक्ड कार्यशालाएं, शोध परियोजनाएं, इंटर्नशिप, स्टार्टअप मार्गदर्शन और करियर काउंसलिंग जैसी गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रतिस्पर्धात्मक दुनिया के लिए तैयार किया जा रहा है।

आगामी वर्षों में डीबीटी स्टार कॉलेज के रूप में उन्नयन किया जाएगा। डीबीटी बीरैक योजना के अंतर्गत छात्रों को इनक्यूबेशन केंद्र के माध्यम से उद्यम के लिए प्रशिक्षण देना प्रस्तावित है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PoliceDost Police and Public Relations