शाला प्रवेश उत्सव...पहले दिन बच्चों ने लगाया झाड़ू-पोंछा, VIDEO:कोरबा में कचरा उठाकर फेंकते नजर आए बच्चे, कार्यक्रम के पहले की साफ-सफाई

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में शाला प्रवेश के पहले दिन बच्चों ने स्कूल में झाड़ू-पोंछा लगाया। करतला विकासखंड स्थित ग्राम जामपानी के शासकीय माध्यमिक शाला में स्कूल प्रबंधन ने बच्चों से साफ सफाई करवाई और कचरा फेंकवाया। इस दौरान किसी ग्रामीण ने वीडियो बना लिया। जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है स्कूल में आयोजित शाला प्रवेश उत्सव में स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों को आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम की तैयारी के दौरान शिक्षकों की निगरानी में बच्चे झाड़ू-पोंछा लगाते नजर आए। पढ़ाई से बचने खुशी खुशी काम करते है बच्चे - टीचर वहीं, टीचर्स का कहना है कि बच्चे इस तरह के काम खुशी-खुशी करते हैं क्योंकि इससे वे पढ़ाई से बच जाते हैं। यह पहली बार नहीं है जब स्कूल में बच्चों से इस तरह के काम करवाए गए हैं। स्कूल प्रबंधन मजदूर बुलाने की बजाय बच्चों से ही सफाई जैसे काम करवाता है। जिला शिक्षा अधिकारी से संपर्क नहीं इस मामले में जब जिला शिक्षा अधिकारी टी पी उपाध्याय से संपर्क किया गया, तो उन्होंने वीडियो देखने के बाद भी स्पष्ट जवाब नहीं दिया। उन्होंने केवल स्कूल के कार्यक्रम में जाने की बात कही।

Jun 18, 2025 - 13:11
 0  5
शाला प्रवेश उत्सव...पहले दिन बच्चों ने लगाया झाड़ू-पोंछा, VIDEO:कोरबा में कचरा उठाकर फेंकते नजर आए बच्चे, कार्यक्रम के पहले की साफ-सफाई
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में शाला प्रवेश के पहले दिन बच्चों ने स्कूल में झाड़ू-पोंछा लगाया। करतला विकासखंड स्थित ग्राम जामपानी के शासकीय माध्यमिक शाला में स्कूल प्रबंधन ने बच्चों से साफ सफाई करवाई और कचरा फेंकवाया। इस दौरान किसी ग्रामीण ने वीडियो बना लिया। जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है स्कूल में आयोजित शाला प्रवेश उत्सव में स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों को आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम की तैयारी के दौरान शिक्षकों की निगरानी में बच्चे झाड़ू-पोंछा लगाते नजर आए। पढ़ाई से बचने खुशी खुशी काम करते है बच्चे - टीचर वहीं, टीचर्स का कहना है कि बच्चे इस तरह के काम खुशी-खुशी करते हैं क्योंकि इससे वे पढ़ाई से बच जाते हैं। यह पहली बार नहीं है जब स्कूल में बच्चों से इस तरह के काम करवाए गए हैं। स्कूल प्रबंधन मजदूर बुलाने की बजाय बच्चों से ही सफाई जैसे काम करवाता है। जिला शिक्षा अधिकारी से संपर्क नहीं इस मामले में जब जिला शिक्षा अधिकारी टी पी उपाध्याय से संपर्क किया गया, तो उन्होंने वीडियो देखने के बाद भी स्पष्ट जवाब नहीं दिया। उन्होंने केवल स्कूल के कार्यक्रम में जाने की बात कही।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

PoliceDost Police and Public Relations