तालाब किनारे किसान को बंधक बनाकर 25 हजार लूटे:धमतरी में पेशाब करने के दौरान 3 बदमाशों ने घेरा; एक आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में पेशाब करने गए एक किसान से लूट हुई है। वृंदावन तालाब के पास पुराने बस स्टैंड क्षेत्र में रामेश्वर सतनामी को तीन बदमाशों ने घेर लिया और बंधक बनाकर 25 हजार लूट लिए। घटना कुरूद थाना क्षेत्र की है। 17 जून को पीड़ित किसान अपने बेटे कोमेश दास के साथ बैंक ऑफ बड़ौदा की कुरूद शाखा से पैसे निकालकर जा रहा था। वह तालाब किनारे पेशाब करने रुका था। विरोध करने पर आरोपियों ने पत्थर से मारने की धमकी दी। 1 पकड़ाया, 2 आरोपी फरार आरोपी यज्ञ उर्फ जीवा दीवान, बंठा और धर्मेन्द्र नेये वारदात की थी। पीड़ित ने कुरूद थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दो अन्य आरोपी अभी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।
What's Your Reaction?


