PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana: सोलर रूफटॉप प्लांट लगाने पर छत्तीसगढ़ सरकार देगी अनुदान
Cabinet Decisions: साय कैबिनेट का महत्वपूर्ण निर्णय, प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत केंद्र के अतिरिक्त राज्य सरकार भी 30 हजार रुपए तक की वित्तीय सहायता देगी...
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में 18 जून को रायपुर स्थित सीएम हाउस ऑफिस में छत्तीसगढ़ के कैबिनेट की मीटिंग हुई। मंत्रिमंडल की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। डिप्टी सीएम अरुण साव ने कैबिनेट मीटिंग के बाद बताया कि साय कैबिनेट ने प्रधानमंत्री सूर्घ घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत घर की छत पर सोलर रूफटॉप संयंत्र की स्थापना के लिए उपभोक्ताओं को वित्तीय सहायता दिए जाने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (CSPDCL) के माध्यम से पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं के घरों पर सोलर रूफटॉप संयंत्र लगाने पर केंद्रीय वित्तीय सहायता के साथ-साथ राज्य की ओर से अतिरिक्त वित्तीय सहायता भी दी जाएगी, जो सोलर प्लांट की क्षमता (1 किलोवाट, 2 किलोवाट, 3 किलोवाट और उससे अधिक) के आधार पर अलग-अलग होगी। उदाहरण के लिए, 1 किलोवाट प्लांट के लिए कुल 45000 रुपए, (30000 रुपए केंद्रीय और 15000 रुपए राज्य सहायता) जबकि 3 किलोवाट या उससे अधिक के प्लांट के लिए 108000 रुपए (78000 रुपए केंद्रीय और 30000 रुपए राज्य सहायता) की मदद मिलेगी। हाउसिंग सोसाइटी / रेसिडेंशियल वेलफेयर एसोसिएशन के लिए भी इसी तरह की सहायता प्रस्तावित की गई है। यह अनुदान राशि CSPDCL को अग्रिम रूप से मिलेगी और वही इसे लाभार्थियों को देगी। वर्ष 2025-26 में 60000 और 2026-27 में 70000 सोलर पावर प्लांट की स्थापना का लक्ष्य रखा गया है। इससे वित्तीय वर्ष 2025-26 में 180 करोड़ एवं 2026-27 में 210 करोड़ रुपए का वित्तीय भार आएगा। CSPDCL इस योजना की कार्यान्वयन एजेंसी होगी और केंद्रीय नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (MNRE) के दिशा-निर्देशों के अनुसार इसे लागू करेगी।
यह भी पढ़ें : समाज की अपेक्षाओं पर खरा उतरना पुलिस की जिम्मेदारी
What's Your Reaction?


