जहां नौकरी मांगने गया वहीं नकारा गया, मैथ्य में था जीरो, आज खरबों का मालिक
Success Story : जैक मा (Jack Ma) आज दुनिया की नामी हस्तियों में से एक हैं. लेकिन वे मुंह में चांदी का चम्मच लेकर पैदा नहीं हुए. उन्हें अपने जीवन में बहुत असफलताओं का सामना करना पड़ा. जहां नौकरी पाने जाते, वहीं से नकार दिए जाते. एक बार KFC में 24 लोगों ने अप्लाई किया, जिसमें से 23 को नौकरी मिल गई, सिवाय जैक मा के. पूरी कहानी काफी दिलचस्प है.
What's Your Reaction?


