जांजगीर-चांपा में महिला को बदनाम करने की कोशिश:सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो-वीडियो अपलोड किया, आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में पुलिस ने एक महिला की अश्लील फोटो और वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। शिवरीनारायण थाना पुलिस ने पामगढ़ के ढाबाडीह निवासी शनिदेव पंकज (24 साल) को हिरासत में लिया है। पीड़िता की शिकायत पर 18 जून को मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 67ए और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से वह मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है, जिससे अश्लील सामग्री अपलोड की गई थी। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
What's Your Reaction?


